बालोद-छत्तीसगढ़ अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी कल्याण संघ के आह्वान पर जिले के स्कूल सफाई कर्मचारी अपनी एक सूत्रीय अंशकालीन से पूर्णकालीन कलेक्टर दर पर भुगतान करने की मांग को लेकर गुरुवार को दूसरे दिन जिला मुख्यालय से कलेक्ट्रेट तक 4 किमी पैदल चलकर रैली निकालकर कलेक्ट्रेट पहुँचकर मुख्यमंत्री के नाम अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौपा। जिले के कर्मचारियों ने बताया कि मार्च बजट में सरकार द्वारा उनके वेतन में जो 300 रुपए की बढ़ोतरी हुई है उसे स्वीकार नहीं किया गया है। उन्हें एक सूत्रीय मांग अंशकालीन से पूर्ण कालीन कलेक्टर दर पर ही भुगतान किया जाए। सफाई कर्मचारियों का कहना है कि कितने कम मानदेय में बढ़ती महंगाई को देखते हुए परिवार का भरण पोषण करने में बहुत ही कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं स्कूल कार्य सुबह 9 से 11 बजे तथा दोपहर 3 बजे स्कूल बंद करने जाते हैं इस दौरान अन्य जगह काम में जाने से भी वंचित रह जाते हैं। लिहाजा इतने कम मानदेय में कैसे जीवन यापन कर पाने की बात संघ के लोगों ने की।
जायज मांगों पर जल्द विचार करे सरकार
सफाई कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष महेंद्र चंद्राकर, जिला उपाध्यक्ष कामिनी साहू, जिला सचिव जीवन सिंह गर्ग, जिला कोषाध्यक्ष राकेश कलिहारी ने संघ की जायज मांगों पर सरकार से जल्द ही चर्चा किए जाने की मांग की है ताकि स्कूलों में कार्यरत स्कूल सफाई कर्मचारियों को पूर्णकालीन कलेक्टर दर पर भुगतान किया जा सके। उन्होंने कहा कि जन घोषणा पत्र में भी स्पष्ट रूप से उल्लेख है कि सफाई कर्मचारियों को कलेक्टर दर पर भुगतान किया जाएगा। धरना प्रदर्शन में कार्यकारिणी सदस्य दुलेश्वरी साहू, जिला प्रवक्ता शंभू राम साहू, जिला मीडिया प्रभारी रूपेश कुमार सोनकर, महिला प्रकोष्ठ से उत्तरा यादव, पीनेश्वरी भुआर्य, यमुनाबाई सिन्हा, तोषण कुमार कोमा, अनुपा साहू सहित अन्य उपस्थित थे।