11 अप्रैल को ज्योति राव फूले की जयंती ओबीसी मोर्चा के द्वारा, 12 अप्रैल चिकित्सा शिविर और स्वच्छता अभियान का कार्यक्रम चिकित्सा प्रकोष्ठ और स्वच्छता प्रकल्प के द्वारा किया जाएगा 13 अप्रैल जलाशयों की सफाई एवं वृक्षारोपण का कार्यक्रम रखा गया है एवं 14 अप्रैल को अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा बाबासाहेब अंबेडकर की जयंती के अवसर पर अंबेडकर जी की प्रतिमाओं की साफ-सफाई कर उनको सभी बूथों में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उनके राष्ट्रहित में किए गए योगदान के बारे में जानकारी देते हुए जिला एवं मंडल एवं शक्ति केंद्रों के लिए वक्ताओं द्वारा उनके जीवन पर प्रकाश डालना है।बैठक प्रभारी के रूप में पहुंचे युवा आदिवासी नेता व भाजपा प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा का स्थापना दिवस 6 अप्रैल को सुबह 9:00 बजे पार्टी ध्वज का ध्वजारोहण कर 9:30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के उद्बोधन को प्रत्येक बूथ में मंडल मुख्यालय व जिला मुख्यालय में करना है साथ ही जनसंघ के व वरिष्ठ नेताओं का सम्मान करते हुए उनके अनुभव का लाभ पार्टी के कार्यकर्ताओं को लेते हुए बुथ अध्यक्ष के निवास में पार्टी का ध्वज फहराना प्रत्येक बुथ के कार्यकर्ताओं के साथ समाज के प्रबुद्ध जनों को साथ लेकर स्थापना दिवस मनाना है विश्व के सबसे बड़ी पार्टी के रूप में भाजपा आज स्थापित है जिसमें देश में सबसे अधिक विधायक सांसद केंद्र में लगातार दूसरी बार देश की सर्वाधिक लोकप्रिय नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में विश्व पटल पर अपना नाम अंकित करने वाली भाजपा की सरकार देश सेवा में काम कर रही है केंद्र की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना है भारतीय जनता पार्टी की गौरवशाली विकास यात्रा मोदी सरकार की उपलब्धियां को लेकर आम जनता तक व्यापक चर्चा करते हुए स्थापना दिवस मनाना है ।विधानसभा प्रभारी प्रितेश गांधी ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस माह के अंतिम रविवार को मोदी द्वारा मन की बात की 100 वा संस्करण होगा जिसे विधान सभा के चिन्हाकित बड़े गांव व शहर के मध्य स्थानों पर वृहद रूप से मन की बात पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा जनता के बीच सुनी जाएगी साथ ही समस्त बुथो पर इसकी वृहद व्यवस्था की जाएगी बैठक का स्वागत उद्बोधन गुरुर मंडल अध्यक्ष कौशल साहू ने किया एवं आभार प्रदर्शन बालोद ग्रामीण मंडल प्रेम साहू ने किया इस अवसर पर यज्ञदत्त शर्मा, छगन देशमुख, त्रिलोकी साहू ,राकेश छोटू यादव, शरद ठाकुर ,नरेश साहू, सुरेश निर्मलकर, नंदकिशोर शर्मा, यादवराम साहू, धरम लाल साहू , आदित्य पिपरे तोमन साहू, सुरेंद्र देशमुख, किर्तिका साहू ,प्रेम लता साहू, खिलेश्वरी साहू, डामेश्वरी साहू ,संध्या साहू ,सीता साहू अंजनी देवांगन, दुर्गानंद साहू , कौशिक, मेहतर नेताम, भुवन साहू, संतोष कौशिक, वीरेंद्र साहू ,जगदीश देशमुख, चिंता राम साहू,लिखन साहू, तेजराम साहू,हरि कृष्ण गंजीर ,संतोष गंगबेर,श, मनिष साहू, अजेन्द्र साहू, टुकेश्वर पांडे, प्रेम साय कलिहारि,जितेश्वरी निषाद, अनसुईया रूप चंद्रिका गंजीर कुंती सिन्हा, टिका राम साहू सहित अन्य कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे ।
बालोद विधानसभा स्तरीय बैठक गुरुर में संपन्न..भाजपा स्थापना दिवस व सामाजिक न्याय सप्ताह कार्यक्रम को लेकर कृष्णकांत पवार, देवलाल ठाकुर ने किया मार्गदर्शन
बालोद,भारतीय जनता पार्टी द्वारा बालोद विधानसभा स्तरीय बैठक गुरुर भाजपा कार्यालय जागृति मंडल में रखी गई ।आगामी 6 अप्रैल को भाजपा स्थापना दिवस है एवं 6 से 14 अप्रैल संविधान निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर के जन्म जयंती तक भाजपा द्वारा विभिन्न मोर्चा प्रकोष्ठ के माध्यम से सामाजिक न्याय सप्ताह के रूप में विभिन्न कार्यक्रम रखे गए हैं जिसकी विस्तृत रूपरेखा जिला भाजपा अध्यक्ष कृष्णकांत पवार ने रखी मंडल वार बुथ शक्तिकरण के कार्यों की समीक्षा किया साथ ही जिला अध्यक्ष ने अल्पकालीन समय दानी कार्यकर्ताओं को शेष कार्यों को जल्द पूरा करने कहा एवं युवा मोर्चा रोजगार परामर्श शिविर आयोजन, सह भोज, स्वच्छता आयोजन आदि विभिन्न कार्यों की जिम्मेदारी सौंपी साथ ही अनुसूचित जाति मोर्चा को 8 अप्रैल जिले में आत्मनिर्भर भारत के तहत जनजाति युवाओं को आत्मनिर्भर करने हेतु केंद्र सरकार की योजनाओं पर सम्मेलन व जागरूक करना एवं रोजगार संबंधी योजनाओं के बारे में जानकारी देने कहा, 9 अप्रैल किसान मोर्चा को प्राकृतिक खेती पर जन जागरण अभियान नदियों के किनारे के गांवों मंडल स्तर पर पैदल मार्च करने जन जागरण अभियान चलाने , महिला मोर्चा को अनुसूचित जाति महिलाओं के साथ सह भोज कर समरसता के साथ पारिवारिक मिलन कार्यक्रम करना है।