देवेंद्र साहू के हाथ में लगी चोट
राष्ट्रीय अध्यक्षके नेतृत्व में हो रहे आंदोलन में पुलिस और युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच खूब झड़प हुई कांग्रेस कार्यकर्ताओं के हाथ पैर में चोट आई हैं औजिसमें लगभग 300 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर रात को 10:00 जेल से रिहा किया गया।
बालोद जिला युवा कांग्रेस से राहुल निषाद गजेंद्र ढीमर कन्हैया लाल रूपेंद्र चंद्राकार कमल कांत डल्लू मानिकपुरी , अवधेश रावते नीरजकुमार जतिन ठाकुर शमिल हुए ।