बालोद- विश्व हिंदू परिषद संगठन द्वारा 30 मार्च को रामनवमी पर राम जन्मोत्सव के अवसर पर बालोद जिला के गुरुर,गुण्डरदेही नगर में भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए गुरुर वा गुण्डरदेही प्रखंडों के जिम्मेदार पदाधिकारी वा कार्यकर्ता आयोजन की तैयारी में लगे हुए है। आयोजन को भव्य स्वरूप देने लगातार बैठक कर आमजन को आमंत्रित कर रहे है।
रामनवमी पर भव्य शोभायात्रा में इस बार भक्ति संगीत के साथ साथ हिंदू सनातन धर्मप्रेमी इस बार राम धुनों पर नृत्य करते राम जी के जयघोष के साथ नगर भ्रमण करेंगे वही जगह जगह शोभायात्रा का स्वागत भी किया जाएगा वही स्थानीय ग्रामीण महिला वा पुरषों की सेवा समिति भी इस आयोजन के साथ अपनी प्रस्तुति देंगी। आयोजनकर्ता विश्व हिंदू परिषद के सदस्यो ने बताया की इस शोभायात्रा में जिले के सभी लोगों को आमंत्रित किया गया है। शोभायात्रा में दल्लीराजहरा,बालोद,डौंडी,अरजुंदा,देवरी, डौंडी लोहारा सहित अन्य स्थानों से हिंदू धर्म संगठन के लोग शामिल होने गुरुर,वा गुंदरडेही पहुचेंगे वा वा आयोजन में शामिल होंगे।
गुरुर नगर में आयोजन को लेकर प्रखंड अध्यक्ष लोकेश साहू,राकेश साहू, नूरसिंह साहू,मिश्रीलाल साहू, चौलेश देशमुख,जयंत साहू,रेखराज साहू,तेजेंद्र गंजीर,पूनम साहू,श्रीमती स्वेता राजपूत,संगीता शर्मा,आशुतोष मिश्रा,लेखमणि साहू,सोनू देवदास सहित अन्य संगठन के लोग तैयारी कार्यों में लगे हुए है।
गुण्डरदेही में प्रखंड अध्यक्ष भरत साहू, परस साहू,हेमंत साहू,हिमांशु महोबिया,जितेंद्र जैन,नीता साहू,दिलीप साहू,लता साहू,सेवक महिपाल के साथ साथ अन्य हिंदूवादी नेता भी जोरशोर से तैयारी कर रहे है।
रामनवमी शोभायात्रा में विहिप बाटेंगा रामचरितमानस ग्रंथ संत यात्रा में आमजन को भगवत गीता,हनुमान चालीसा, वा रामचरितमानस ग्रंथ का वितरण करने के बाद संगठन ने निर्णय लिया हे की शोभायात्रा में भी पवित्र ग्रंथो का वितरण किया जाएगा। मातृशक्ति संगठन वा दुर्गावाहिनी के द्वारा शोभायात्रा में होगी फूलो की वर्षा इस बार के शोभायात्रा में हिंदू संगठन से जुड़ी महिला शक्तियों के द्वारा यात्रा में शामिल हिंदू धर्म समाज के ऊपर फूलो की वर्षा की जायेगी वही बजरंग दल के द्वारा भव्य आतिशबाजी किया जाएगा।