धमतरी_ धमतरी जिले में सिंधी समाज के आराध्य भगवान झूलेलाल साईं का जन्म दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया, एक ओर जहां पूज्य सिंधी पंचायत द्वारा जिले में चेट्रीचंड महोत्सव पर पांच दिवसीय विभिन्न आयोजन किए गए, तो वही इन आयोजनों में समाज के ही जागरूक लोगों ने समाज के साथ कदम से कदम मिलाकर अपनी सहभागिता शत प्रतिशत दी, जिससे जिले में होने वाले समाज के भव्य आयोजन में चार चांद लग गए, बात करें विविध आयोजनों में महिला बाइक रैली की तो ,पूरे छत्तीसगढ़ में महिला बाइक रैली, विशाल रैली, ऐतिहासिक रैली के नाम से अपना लोहा मनवा चुकी सिंधी महिला शक्ति की रैली,का भव्य आयोजन इस मर्तबा भी रहा ,
शुरुआत से ही बडी संख्या में समाज की महिलाएं कतार बध , सुव्यवस्थित तरीके,एक ही ड्रेस कोट में इस रैली में शामिल हुईं , विंध्यवासिनी माता मंदिर से शुरू हुई बाइक रैली शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए घड़ी चौक में महाआरती के साथ समाप्त हुई, इस रैली में समाज के जागरूक युवा व्यवसाई रोमी सावलानी द्वारा घड़ी चौक में महिला स्कूटर रैली का भव्य स्वागत कर जमकर आतिशबाजी की, जागरूक युवा व्यवसाई के भव्य स्वागत की प्रशंसा धमतरी जिले में की जा रही है ।