बालोद-राज्य शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक बिहान (छग राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन) को जमीनी स्तर पर क्रियावयन कर बिहान समूह से जुड़ी महिलाएं पांच सूत्रीय मांगों को लेकर चौथे दिन नया बस स्टैंड परिसर में रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार परमेश्वर मंडावी को ज्ञापन सौपा। बिहान महिला समूह की महिलाएं आज 25 मार्च शनिवार को राजधानी रायपुर में आयोजित प्रेदश स्तरीय धरना प्रदर्शन में शामिल होगी।बिहान समूह अध्यक्ष डौली साहू, सचिव हेमा साहू, कोषाध्यक्ष प्रतिभा देशमुख, सलाहकार महेश्वरी ठाकुर ने कहा कि पांच वर्षों से महत्वपूर्ण योजना का सफलतापूर्वक संचालन करने के बाद भी उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। बिहान समूह से जुड़ी महिलाओं के मानदेय में वृद्धि, उन्हें नियुक्ति प्रमाण पत्र प्रदान करने, प्रतिमाह मानदेय देने, नियमितीकरण एवं निवास से कार्य स्थल आने जाने, यात्रा भत्ता प्रदान करने की मांग की है।समूह की सदस्य सुनीत खुटे, देहुती सोनकर, तोमेश्वरी सिन्हा, विनिता पांडे, सीमा यादव, उषा कोमटे, ओमलता देशमुख, कांति, नीलू, इंदरबती, नीतू साहू, सर्वेश्वरी ने कहा कि जनपद से ग्राम पंचायत, ग्रामीण स्तर पर शासन की विभिन्न योजनाओं को अंजाम दे रहे हैं। स्वयं सहायता समूह गठित कर आजीविका गतिविधियां, कृषि, गौठान, चारागाह, बाड़ी विकास, मनरेगा अभिशरण, बीमा सहित अन्य कार्य शामिल है। इसके बाद भी शासन उन्हें नाममात्र का मानदेय दे रहा है। समूह से जुड़ी पीआरपी का वेतन 22 हजार रुपए, एफएलसीआरपी 15 हजार रुपए, आरबी के 8 हजार रुपए, बैंक मित्र 8 हजार रुपए, सीआरपीईपी 8 हजार रुपए, सीआरपी 5 हजार रुपए, पशु सखी 5 हजार एवं कृषि सखी से जुड़ी महिलाओं को वेतन-मानदेय दिया जाए।
- Home
- 4 दिनों तक जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन के बाद बिहान से जुड़ी महिला समूह आज राजधानी में इन मांगो को लेकर करेंगे आंदोलन