बालोद- जिले के गुरुर जनपद पंचायत में आज सामान्य सभा की बैठक आयाजित की गई थी बैठक का एजेंडा क्या था इस बात पर चर्चा होती उसके पहले ही बैठक में मौजूद सदस्य आदित्य पीपरे और अधिकारियों में विवाद शुरू हो गया । वैसे भी पिछले कुछ माह से जनपद पंचायत गुरुर में सबकुछ सामान्य नहीं है । जनपद सदस्य आदित्य पिपरे ने जनपद सीईओ पटौदी,इंजीनियर व मनरेगा विभाग द्वारा भ्रष्टाचार करने और जनपद पंचायत ग़ुरूर में अधिकारी द्वारा बिना कमीशन के बात नहीं करने का आरोप भी लगाया हैं।जानकारी के अनुसार भाजयुमो ज़िला अध्यक्ष एवं जनपद सदस्य ग़ुरूर आदित्य सिंह पीपरे ने गुरुवार को जनपद पंचायत ग़ुरूर में सामान्य सभा की बैठक में शामिल हुए और कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत ग़ुरूर पटौदी ,इंजीनियर, एवं मनरेगा विभाग द्वारा किए जा भ्रष्टाचार से अवगत कराते हुए कहा कि साहब यहाँ तो ये हाल हैं कीं जनपद पंचायत ग़ुरूर कार्यालय में बिना पैसे और कमिसन के कोई बात तक नहीं करते हैं और अगर हम कोई भी विकास कार्य के लिए मनरेगा शाखा मैं माँग पत्र देते हैं तो उसको उस पत्र को लंबित कर देते हैं एवं अपने जनपद क्षेत्र की समस्याओं को लेकर सम्बंधित विभागो को अवगत कराया जाता हैं
- Home
- सामान्य सभा बैठक में गूंजा भ्रष्ट्राचार और कमीशनखोरी का मामला.. जप सदस्य ने सीईओ और जप के अधिकारियो पर लगाए ये गंभीर आरोप