बालोद, जिले के डोंडीलोहारा ब्लाक के ग्राम कोरगुड़ा में रूढ़ीगत रास्ता को बंद किये जाने के विरोध और रास्ता को खोलवाने की मांग को लेकर अजित जोगी युवा मोर्चा,छतीसगढ़ स्वाभिमान मंच के कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुँचकर कलेक्टर को ज्ञापन सौपकर सात दिनों के अंदर कार्यवाही कर रास्ता नहीं दिये जाने पर पीड़ित परिवार के साथ अनिश्चितकालीन तक कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दिया हैं। दोनो सगठनों और ग्रामीणों द्वारा सौपे गए ज्ञापन में बताया गया कि ग्राम कोरगुड़ा के प.ह.नं. 32, रा नि.मं. बटेरा में लगनी बाई देवांगन पति स्व. मनोहर लाल देवांगन, जोकि भूमि पर मकान निर्माण कर 1993 से निवासरत है। लगनी बाई के मकान पर आने-जाने के लिये दो अलग-अलग रास्ता है जिसके एक रास्ते के सामने ओमलाल पिता पिलू देवांगन के द्वारा घर निर्माण किया जा रहा है। एक रास्ता पिछले 40 वर्षों से था जो पूरे आवासपारा आने-जाने का रास्ता था, जोकि फत्तूराम देवांगन के द्वारा रास्ता को बंद कर कुआं खोद दिया गया, जिससे लगनी बाई को आने-जाने का रास्ता नहीं मिल रहा है। इसके साथ ही आवासपारा रहवासियों को भी आने-जाने का रास्ता नहीं मिल रहा है। पीड़ित परिवार लगातार शासन प्रशासन से पिछले पांच महीने से गुहार लगा रहे हैं लेकिन अभी तक पीड़ित परिवार की कोई सुनवाई नहीं हुआ है। अजित जोगी युवा मोर्चा,छतीसगढ़ स्वाभिमान मंच व ग्रामीणों ने कहा कि सात दिनों के अंदर कार्यवाही कर रास्ता नहीं दिये जाने पर पीड़ित परिवार के साथ अनिश्चितकालीन तक कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी प्रशासन को दिया है। ज्ञापन सौपने के दौरान अजित जोगी युवा मोर्चा,छतीसगढ़ स्वाभिमान मंच के कार्यकर्ताओं के अलावा ग्रामीण बेदलाल, बलराम,धनश्याम,सतेंद्र,भुनेश्वर,रमेश, संतराम,श्यामलाल,गायत्री बाई,लगनी बीए, सहित अन्य शामिल रहे।
- Home
- बालोद जिले के इस गांव में रास्ते की उलझन ..पीड़ित पछ को न्याय दिलाने अजित जोगी युवा मोर्चा,छतीसगढ़ स्वाभिमान मंच के कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों ने बालोद कलेक्टर को दिया ज्ञापन