प्रदेश रूचि

राज्यपाल रमेन डेका ने प्रशासनिक बैठक गिरते जलस्तर पर जताई चिंता…तो वही सड़क दुर्घटना ,अवैध मादक पदार्थों की बिक्री रोकने सहित दिए ये निर्देशमेढ़की में आतिशबाजी और कलश यात्रा निकालकर मनाया गया कर्मा जयंती…नवनिर्वाचित पंच और कांग्रेस जिलाध्यक्ष का हुआ सम्मानछग के राज्यपाल का बालोद दौरा..हितग्राहियों और लखपति दीदियों से किए मुलाकात…अधिकारियो के साथ बैठक में दिए ये निर्देशअभिप्रेरणा ग्रुप का अभिनव पहल… हिन्दू नववर्ष में दीपमाला से सुशोभित हुआ माँ शीतला का पावन धामछग के राज्यपाल रमेन डेका आज और कल रहेंगे बालोद जिले के प्रवास पर…अधिकारियो के साथ करेंगे बैठक .. केंद्रीय योजनाओं के कार्यों का करेंगे समीक्षा


बालोद कलेक्टर शर्मा की दरियादिली …मजदूर की बच्ची का निःशुल्क इलाज हुआ रायपुर में… जनदर्शन में परिवार ने जताया कलेक्टर शर्मा का आभार.. डॉ ग्लेड का भी रहा विशेष योगदान..पढ़े पूरी खबर

बालोद – जिला बालोद अंतर्गत ग्राम सिवनी निवासी मिष्ठी लवकुश उम्र 04 वर्ष गंभीर बीमारी स्पाइनल डिस्रोपिस्म विथ मेनिंगो माइलोसिल लेवल 4 से ग्रसित थी। परिवार मजदूरी कर अपना जीवन यापन कर रहा था। निजी अस्पताल में ढाई लाख रूपये इलाज के लिए मांगे गए। तब परिवार ने कलेक्टर कुलदीप शर्मा से जनदर्शन में भेंटकर अपनी बेटी के इलाज हेतु आवेदन सौंपकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया। कलेक्टर ने उनकी समस्याओं को संवेदनशीलता के साथ सुना और सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी व जिला कार्यक्रम प्रबंधक को निर्देशित करते हुए बच्ची का निःशुल्क इलाज रायपुर में कराने के निर्देश दिए।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि डॉ. ग्लेड द्वारा बच्ची को विशेष वाहन से डी.के.एस. अस्पताल रायपुर भेजकर निःशुल्क ऑपरेशन करवाया गया, बच्ची अब बिल्कुल स्वस्थ है। आज परिवार ने कलेक्टर से भेंटकर धन्यवाद दिया एवं कलेक्टर ने बच्ची को मिठाई खिलाकर गुड़िया भेंट की। अपनी बिटिया मिष्ठी के स्वस्थ होने पर माता-पिता ने कलेक्टर  शर्मा का आभार जताते हुए बहुत-बहुत धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!