बालोद, बालोद थाना क्षेत्र में एक किसान के सूने मकान पर चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम देकर घर से 99 हजार रुपए के सोने-चांदी के जेवरात व नगदी चुरा लिए। किसान अपने पुरे परिवार के साथ खेत मे काम करने गए थे।पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 380,454 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना की जा रही हैं।
फुलचंद ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार को पत्नी व बहू दोनों खेत में काम करने गई थी। मैं गांव के तालाब में पचरी निर्माण कार्य करने गया था। सुबह साढ़े 11 बजे बेटा मनीष कुमार ने बताया कि घर में सामान बिखरा हुआ है।आलमारी के लाॅकर में रखे 87 हजार रुपए नकद एवं 12 हजार का 40 तोला चांदी की पैरपट्टी, सोने का झुमका, बिछिया, ऐठी, बालपिन गायब था। आशंका है कि अज्ञात चोर सुबह 10.30 बजे से 11 बजे के बीच जब घर में कोई नहीं था, तब घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। इस दौरान बेटा घर के मेन दरवाजे में सांकल को लगाकर नहाने गया था। चोरी के बाद गांव में कई लोगों से पूछताछ की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।