अहमदाबाद, विराट कोहली ने पिछले साल टी20 और वनडे में सेंचुरी जड़ी, जिसके बाद से फैंस को उनके टेस्ट में शतकीय सूखे के खत्म होने का बेसब्री से इंतजार था। आखिरकार फैंस का यह इंतजार रविवार को समाप्त हो गया। कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद में खेले जा रहे चौथे टेस्ट में शतक ठोक दिया। उन्होंने मैच के चौथे दिन धैर्य के साथ बल्लेबाजी की और यह कमाल अंजाम दिया। कोहली ने सबसे लंबे फॉर्मेट में 1205 दिन बाद सेंचुरी बनाई है। उनकी टेस्ट में यह 28वीं और ओवरऑल 75वीं इंटरनेशनल सेंचुरी है।
कोहली के टेस्ट शतक पर क्रिकेट फैंस सोशल मीडिया पर अपने-अपने अंदाज में रिएक्शन दे रहे हैं। कई फैंस ने कहा कि कोहली पिछले कुछ समय में कई मंदिरों में दर्शन के लिए गए हैं, जिसके चलते उनपर कृपा बरस रही है। एक यूजर ने कमेंट किया, “कोहली 73वीं इंटरनेशनल सेंचुरी से पहले कैंची धाम गए। वह 74वें अंतरराष्ट्रीय शतक से पहले वृंदावन गए। वहीं, 75वीं इंटरनेशनल सेंचुरी से पहले महाकालेश्वर गए ।
Virat Kohli visited Kainchi Dham before his 73rd Century
Vrindavan before 74th Century
Mahakaleshwar before 75th Century
By the time he reaches his 100th century, he will have visited more temples than my parents
— Sagar (@sagarcasm) March 12, 2023
” बता दें कि कोहली इंदौर टेस्ट के बाद उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में ऐप पर पढ़ें दर्शन के लिए पहुंचे थे। उनके साथ पत्नी अनुष्का शर्मा भी थीं।
आशीष कश्यप नाम के यूजर ने लिखा, “यह शख्स हमारी पीढ़ी के युवाओं को बता रहा है कि हमारी संस्कृति क्या है, जो हमें लड़ने, शांत रहने और खुद को जानने की ताकत देती है।” मयंक पांडे ने कोहली की फोटो शेयर करते हुए कमेंट किया, “जय महाकाल, जय महाकाल | कड़ी मेहनत करें और महादेव पर विश्वास रखें। वह निश्चित रूप से आपको सबसे अच्छा परिणाम देंगे।
Jay Mahakal, Jay Mahakal 🕉️
Just do the labour and have faith on Mahadev,he will surely give you the best result.🤍#ViratKohli 𓃵 #INDvAUS #CricketTwitter pic.twitter.com/LaPReo33VX
— Mayank Pandey (@MayankP36121336) March 12, 2023