बालोद – बुधवार को होली का त्योहार पूरे देश भर में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा था चाहे युवा हो या बुजुर्ग होली के रंग में सराबोर थे लेकिन इस बीच हमारे आसपास होने वाले घटनाओं को भी लोग नजरंदाज कर होली के जश्न में डूबे रहे इस दरम्यान बालोद नगर के एक युवा नेता और गो रक्षक इस होली त्योहार पर जब इन्हे एक।गौधन के बीमार होने की सूचना मिली त्योहार को छोड़कर गोधन के उपचार में जुट गया हालाकि गोधन का इलाज के दौरान निधन हो गया लेकिन इसके बाद भी पूरे हिंदू धर्म के मान्यताओं के अनुसार गोधन का अंतिम संस्कार किया गया
जी हां यह पूरा मामला बालोद जिला मुख्यालय का है जहा सभी रंग गुलाल के साथ होली खेलने में जुटे हुए थे इस दौरान कांग्रेस कमेटी खेलकूद प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव व गौ रक्षा अभियान समूह के जिला प्रमुख। को नगर के ही शुभम जैन से सूचना मिली कि नगर के रामदेव चौक के पास 1गौ माता बीमार अवस्था में तड़प रही है जिसके बाद अजय अपने सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंचा और आस पास में एकत्रित लोगो के सहयोग से अजय यादव ने गौ माता को बचाने का प्रयास जारी रखा लेकिन इस दौरान गौधन के प्राण नहीं बचाया जा सका जिसके बाद गौधन के अंतिम संस्कार व गढ्ढा खोदने के लिए जेसीबी वाहन ढूंढा लेकिन होली के जेसीबी भी नहीं मिला । इसके बाद अजय यादव ने अपने सहयोगियों की सहायता से गोधन को ठेले में रखकर गौ माता को एक उचित स्थान पर ले जाया गया और सहयोगियों राधेश्याम नेताम, अरधो राम साहू , प्रकाश कुलदीप ,शुभम जैन ,सत्यम चंद्राकर , अक्कू साहू , विशाल माधवानी ,के साथ मिलकर गढ्ढा खोद कर गौ माता का पूरे विधि विधान से अंतिम संस्कार किया गया