बालोद-जिले में होली के त्योहार पर रंग में भंग करने के लिए अवैध शराब कारोबारी सक्रिय हो जाते हैं। पुलिस ने इन कारोबारी पर लगाम लगाने और धर पकड़ के लिए विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई की है। पुलिस ने देवरी थाना क्षेत्र में छापेमारी करते हुए 200 पव्वा देशी शराब के साथ एक तस्करों को गिरफ्तार । होली पर्व को ध्यान में रखते हुये अवैध रूप से शराब, गांजा की तस्करी को रोकने हेतु पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग डॉ आनंद छाबड़ा के निर्देशन पर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार यादव के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बालोद प्रतीक चुतर्वेदी पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी देवरी अरुण नेताम के नेतृत्व में थाना स्तर पर एक विशेष टीम तैयार किया गया।जानकारी के अनुसार मुखबीर की सूचना पर परसुली, हथौद रोड थाना देवरी में आरोपी मिथलेश यादव पिता स्व. रमेश यादव उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम खैरीडीह, थाना डौण्डीलोहारा द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री करने के लिए रखे दो नीले रंग की बैग में रखे 200 पौवा देशी प्लेन शराब प्रत्येक में 180 एम.एल. शराब भरा हुआ मिला जिसका कीमत 16 हजार बताई जा रही हैं।आरोपी के कब्जे से होण्डा एक्टीवा क० सीजी 24 टी 2831बरामद किया हैं आरोपी के खिलाफ धारा 34 (2) आव0 एक्ट पंजीबद्ध किया गया है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक थाना प्रभारी अरूण नेताम, सउनि इसरार अहमद खान, प्र.आर. 1622 युगल किशोर, आर. 176 किशन पटेल, आर. 508 राकेश देवांगन, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय बालोद से आर 564 खेलेश्वर सोनकर, आर. 91 मुकेश साहु की सराहनीय भूमिका रहा।
- Home
- होली त्योहार में खपाने के फिराक में था..पुलिस की मुस्तैनी से 200 देशी शराब पौव्वा के साथ आरोपी गिरफ्तार