बालोद,जनसम्पर्क विभाग बालोद द्वारा राज्य शाासन की जनहितैषी योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी में लगाई गई छायाचित्र प्रदर्शनी को देखने बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे है।
जनसम्पर्क विभाग द्वारा आज विकासखण्ड मुख्यालय डौंडी स्थित बाजार में छायाचित्र प्रदर्शनी का आयेाजन किया गया। उक्त प्रदर्शनी को अवलोकन करने बड़ी संख्या में सभी वर्ग के लोग पहुंचे और शासन की योजनाओं की सराहना की।।
उल्लेखनीय है कि जनसम्पर्क विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी में शासन की राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, सुराजी गांव योजना नरवा, गरूवा, घुरवा, बाड़ी, छत्तीसगढ़ मिलेट मिशन, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, वनोपज, छत्तीसगढ़ माॅडल, बिजली बिल हाफ, कृष्ण कुंज, श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना, राजीव युवा मितान क्लब, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय आदि को प्रदर्शित किया गया है। प्रदर्शनी में जनसम्पर्क विभाग के सहायक ग्रेड-03 हेमसिंग साहू द्वारा आने वाले लोगों को छायाचित्र प्रदर्शनी के संबंध में जानकारी दी गई साथ ही शासन की योजनाओं पर आधारित पुस्तिकाओं का वितरण किया गया।