प्रदेश रूचि

एयर इंडिया में नौकरी लग गई कहकर ठग लिए करीब 2 लाख 76 हजार रुपए ..रजिस्ट्रेशन, यूनिफार्म, ट्रेनिंग फीस के नाम हुआ लाखो की ठगी का शिकार..बालोद थानांतर्गत इस गांव का मामला

बालोद- लोगों को ठगने के लिए भी जालसाज तरह-तरह के हथकंडे अपनाते हैं। कभी रेलवे तो कभी शासकीय में नौकरी के नाम पर ठगी का मामला अभी तक सामने आया है लेकिन इस बार मसला अलग है। एयर इंडिया नईदिल्ली में नौकरी दिलाने के नाम पर बालोद थाना क्षेत्र के ग्राम चिरईगोंडी निवासी सूरत दास से 02 लाख 76 हजार 740 रुपये की ठगी की गई है। मामले में पुलिस ने मोबाइल नंबर के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 34, 420, 467, 468, 471 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना की जा रही हैं।

दिल्ली एयरपोर्ट में आपकी हो गई नौकरी पक्की

सूरतदास ने पुलिस को बताया कि ऑनलाइन पोर्टल में एयर इंडिया नई दिल्ली में कर्मचारियों की भर्ती के संबंध में विज्ञापन देखा था। जिसके बाद नवंबर-दिसंबर 2022 में कई किस्तों में ऑनलाइन राशि ट्रांसफर किया। भर्ती के संबंध में जानकारी लेने मोबाइल नंबर 84*****80 पर कॉल करने पर पंकज जाडान नामक व्यक्ति ने ई-मेल आईडी में शैक्षणिक व अन्य दस्तावेज मंगाया। उन्होंने कहा कि दिल्ली एयरपोर्ट में आपकी नौकरी पक्की हो गई है। जिसके लिए आपको रजिस्ट्रेशन, यूनिफार्म, ट्रेनिंग तथा अन्य गतिविधियों के लिए फीस ऑनलाइन जमा करना होगा। बैंक अकाउंट नंबर देकर सभी फीस 15 हजार एवं 5 हजार जमा करवाया। जिसके बाद किसी ने कॉल नहीं किया। जब मोबाइल नंबर पर कॉल कर रहा हूं तो बंद बता रहा। आरोपी ने कहा था कि पैसा वापस नहीं होगा, अगर चाहिए तो प्रोसेसिंग चार्ज 18 हजार रुपए देना पड़ेगा। गिरोह में कई आरोपियों के होने का अनुमान है।आशंका होने पर पीड़ित ने 21 नवंबर 2022 को ई-मेल आईडी में मैसेज भेजा कि नौकरी नहीं करना है, पैसा वापस करो। तब रिप्लाई आया कि प्रोसेस चल रहा है, कुछ राशि और जमा करना होगा। जिसके बाद फिर से बहुत से पैसे जमा करवाया और कहा कि अब पूरा प्रोसेसिंग हो गया है। जल्द ज्वाइनिंग लेटर मिल जाएगा। लेकिन ज्वाइनिंग लेटर अब तक नहीं आया। जिसके बाद पीड़ित ने जुर्म दर्ज कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!