प्रदेश रूचि


रेल्वे महाप्रबंधक GM के वार्षिक निरीक्षण के दौरान चेंबर ऑफ कामर्स ने की जीएम से मुलाकात…6 मांगो को लेकर सौपे ज्ञापन..तो वही इस दौरान जीएम ने अधिकारियो को दिए ये निर्देश

बालोद-दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के जीएम आलोक कुमार शनिवार को बालोद रेलवे स्टेशन अपने वार्षिक निरीक्षण पर पहुंचे। इस अवसर पर रायपुर डीआरएम सजीव कुमार भी शामिल थे। इस दौरान जीएम ने रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और यात्रियों को मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली। मौके पर जीएम ने बालोद रेलवे स्टेशन मास्टर को विशेष दिशा निर्देश देते हुए सुरक्षा को महत्वपूर्ण बताया। इस दौरान बालोद चेम्बर ऑफ कामर्स ने जीएम से मुलाकात कर रेल्वे से सबंधित 8 सूत्रीय मांग पत्र सौपा।शनिवार को रूटीन जांच के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर जोन के जीएम आलोक कुमार पहुंचे। बालोद रेलवे स्टेशन का निरक्षण किया। जीएम आलोक कुमार दल्लीराजहरा स्टेशन के साथ ही रावघाट तक रेलवे पटरी निर्माण के सबंध में जानकारी लिया। इस दौरान रेलवे के अधिकारी व जीआरपी के अधिकारी उनके साथ रहे। रूटीन जांच के दौरान जीएम ने स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था को देखा। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि यात्रियों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए।


ट्रेन का परिचालन को बढ़ाकर केवटी से बिलासपुर तक बढ़ाने सहित अन्य माँगो को लेकर छग चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने जीएम को सौपा ज्ञापन

 

छग चेम्बर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष राजू पटेल ने बताया कि बालोद क्षेत्र में जनसुविधा के लिए ट्रेन क्रमांक 08816 जिसका परिचालन केंवटी से रायपुर तक वर्तमान मे हो रहा है।जिसे बढाकर बिलासपुर तक किये जावे ।ट्रेन क्रमांक 08818 जो कि अंतागढ से दुर्ग का परिचालन किया जा रहा है उसे बढाकर रायपुर तक किया जावे एवं शाम को रायपुर से दल्ली राजहरा तक का परिचालन किया जावे जिससे विद्याथियों एवं आम जनता को लाभ मिल सके।ट्रेन कमाक 07826 जो कि सप्ताह मे तीन दिन सुबह 6.55 से दल्लीराजहरा से दुर्ग तक परिचालन किया जा रहा है। जिसका परिचालन सुबह 9:00 बजे दल्लीराजहरा से रायपुर तक प्रतिदिन किया जावे।टिकिट आरक्षण केन्द्र को सुबह 8.00 से रात्रि 8.00 बजे किया जावे, एवं एक नया आरक्षण केन्द्र शहर में स्थापित किया जावे ।रेक पाइंट मे टिनशेड निर्माण किया जावे,बालोद रैंक पांइट प्रदेश का सार्वाधिक राजस्व देने वाला रेक पांइड होने के बावजूद रैंक पांइट के दोनो ओर पक्का रोड बनया जावे एवं पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था किया जावे।रेक पाइट मे कार्य करने वाले मजदुरो हेतू पृथक से विश्राम कक्ष एवं भोजन कक्ष की व्यवस्था किया जावे। बालोद जिले के कुसुमकसा रेंक पाइट मे सडक निर्माण किया जावे। ज्ञापन सौपने के दौरान छग चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष राजू पटेल, संजोग टावरी ,अटल दुबे, संजय जैन,, संतोष शर्मा, प्रफुल पटेल, मनोज चांडक, शम्भू पटेल ,कांतिलाल जैन शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!