बालोद (राहुल भूतड़ा)– मंगलवार को बालोद जिला पुलिस विभाग द्वारा बालोद विधानसभा के गुरुर ब्लॉक ग्राम सनौद और पुरूर ग्राम में नवीन थाना उदघाटन किया गया जिसमें प्रदेश के गृहमंत्री को मुख्य अतिथि बुलाया गया आमंत्रण कार्ड में स्थानीय विधायक संगीता सिन्हा का नाम ना रखना और कार्यक्रम के दौरान लगाए गए पोस्टर में उनकी फोटो ना लगाने से अब ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गुरुर के सभी कार्यकर्ता नाराज दिखने लगे । ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष तामेश्वर साहू ने कहा कि पुलिस विभाग द्वारा किया गया कृत्य निंदनीय है स्थानीय विधायक को दरकिनार किया गया है इस कार्यक्रम में पुलिस विभाग ने आमंत्रण कार्ड में विधायक का नाम ना देकर और वही कार्यक्रम के पोस्टर में विधायक का फोटो ना लगाकर विधायक का सीधे-सीधे अपमान किया है जिसे ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बर्दाश्त नहीं करेगी इस मामले को लेकर निश्चित ही आगे जिला कांग्रेस कमेटी से लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी और मुख्यमंत्री तक की शिकायत की जाएगी
तामेश्वर साहू ने आगे कहा कि इस दौरान जब मंच में कांग्रेस के कार्यकर्ता गृह मंत्री का स्वागत करना चाहते थे उस दौरान भी पुलिस विभाग ने उन्हें रोकने का प्रयास किया जो कि बेहद गलत था इससे पूरा कांग्रेसी खेमा नाराज आ रहा है वही अभी जानकारी मिली है कि इस पूरे मामले को लेकर बालोद विधायक संगीता सिन्हा भी काफी नाराज चल रही है इस बात की शिकायत उन्होंने गृह मंत्री से भी की है विधायक सिन्हा ने जिन्होंने हमेशा पुलिस विभाग के कार्यों की प्रशंसा की है
वही विधायक संगीता सिन्हा पहली ऐसी विधायक है जिसने मंच से पुलिस विभाग के जर्जर हुए आवास को लेकर नए आवास की मांग भी की है गुरूर में आवास नहीं होने कारण जो पुलिस विभाग के कर्मचारियों को दिक्कत आ रही है उसको भी लेकर आने वाले बजट में शामिल करके पुलिस विभाग को अच्छा आवास दिलाने की बात कही है और वही पुलिस विभाग आज विधायक को दरकिनार कर कार्यक्रम में अपनी वाह वाही करने में जुटा हुआ है जबकि सनोद और पुरूर में निवन थाना करने में विधायक संगीता सिन्हा का सफल प्रयाश रहा है मगर पुलिस विभाग के इस हरकत से विधायक से लेकर उनके कार्यकर्ता और संगठन नाराज चल रहे हैं जिसकी शिकायत जल्द ही मुख्यमंत्री से भी की जाएगी