प्रदेश रूचि


बुथ सशक्तिकरण अभियान पर बालोद भाजपा की जिला कार्यशाला हुई संपन्न

बालोद-प्रदेश भाजपा के मंत्री रामू रोहरा का बालोद आगमन हुआ प्रमुख प्रशिक्षक के रूप में भाजपा के आगामी कार्यक्रम बुथ सशक्तिकरण को लेकर भारतीय जनता पार्टी जिला बालोद के सभी 9 मंडलों से प्रदेश, जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, महामंत्री, प्रभारी, जिला सोशल मीडिया, आईटी सेल प्रमुख -सह प्रमुख ,मोर्चा के जिला अध्यक्ष, प्रकोष्ठ के संयोजक, जिला कार्यशाला में उपस्थित रहे रामू रोहरा ने विस्तारपूर्वक आगामी 17 से 27 मार्च तक 10 दिवसीय बुथ सशक्तिकरण कार्यो को विस्तार पूर्वक समझाया आगामी कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि 15 मार्च को विधानसभा घेराव का कार्यक्रम में सभी कार्यकर्ताओं को सम्मिलित होना है 17 मार्च को राष्ट्रपति जी के अभिभाषण का वचन भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा सभी जगह करना है प्रत्येक बूथ को सशक्त बनाने कार्य योजना को आवश्यक रूप से करना है इसमें सभी की सहभागिता सुनिश्चित हो प्रदेश सरकार की योजनाओं से किसी को लाभ नहीं हो रहा है वर्मी कंपोस्ट बनाने वाली महिला समूह को 30 से 40 रू प्रतिदिन का लाभांश मिल रहा है जो उनके साथ शोषण हैं प्रदेश सरकार की नाकामियों को जन जन तक पहुंचाने का आग्रह उन्होंने किया।

जिला भाजपा अध्यक्ष कृष्णकांत पवार ने जिलेभर में बुथ सशक्तिकरण एवं राष्ट्रपति के अभिभाषण का वाचन कार्यक्रम को लेकर जिले के तैयारियों की विस्तृत जानकारी दी आगामी 5 एवं 6 मार्च को विधानसभा स्तर पर बुध प्रशिक्षण कार्यशाला की कार्य योजना निर्धारित किया गया बालोद विधानसभा प्रभारी एवं मन की बात के प्रदेश सदस्य प्रितेश गांधी ने बालोद जिले के कार्यक्रमों की सराहना की सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि बालोद जिले में 530 से अधिक बूथों पर मन की बात सुना गया अधिक से अधिक कार्यकर्ता कार्यक्रमों की जानकारी अपलोड करने को कहा बुथ सशक्तिकरण के जिला प्रभारी देवेंद्र जायसवाल ने प्रस्तावना उद्बोधन मे विस्तार पूर्वक बातें रखी कार्यक्रम के पश्चात भाजपा कार्यकर्ताओं के परिवार में दिवंगत हुए स्वर्गीय कालीचरण भेसले की धर्मपत्नी चित्रलेखा भेसले ,स्व.नकुल सिंह भुवाल ,पूर्व एल्डरमैन स्व.दीनदयाल तांडव, स्वर्गीय लखीराम राम साहू पेंडारवानी, मंडल अध्यक्ष दुष्यंत सोनवानी की माता स्वर्गीय शुकारों बाई साहू, नोटरी एवं अधिवक्ता गंगाधर सोनबरसा के पिता एस आर सोनबरसा एवं स्व.झज्जर देवांगन खेरथा के निधन पर श्रद्धांजलि दी गई।

इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से लोहारा विधानसभा प्रभारी राजेश ताम्रकार, पूर्व जिला अध्यक्ष लेख राम साहू, जिला पदाधिकारी,नरेश यदु, त्रिलोकी साहू, सुशीला साहू, ठाकुर राम चंद्राकर, राकेश छोटू यादव, शरद ठाकुर, नरेश साहू ,संजय दुबे , जयेश ठाकुर मंडल अध्यक्ष सुरेश निर्मलकर ,प्रेम साहू, कौशल साहू ,राकेश द्विवेदी, टिनेश्वर बघेल ,प्रवेश जैन, रुपेश सिन्हा ,तोमन साहू ,जितेंद्र साहू, विक्रम ध्रुव,डिशोक जांगडे, जगदीश देशमुख ,यादव राम साहू ,कमलेश सोनी ,डामेश्वरी साहू, लीला शर्मा, पूनम साहू , पायल गेन्ड्रे नविता साहू, संतोषी भूआर्य, रेखा चौहान,राजीव शर्मा, दुर्गानंद साहू ,संतोष कौशिक,सौरभ चोपड़ा, अजय चौहान, नरेंद्र सोनवानी, दीपक साहू ,राजीव शर्मा, रेमन सिंह अटल ,कमल पंपालिया ,आनंद शर्मा ,जसराज शर्मा,,तेजराम साहू, संदीप साहू संदीप सिन्हा, एकांत पवार ,संजीव मानकर, पंकज चौधरी, प्रकाश जैन ,विनोद गिरी गोस्वामी, मनन गुप्ता, रमेश जैन, पिंटू संदीप जैन ,रमेश कुमार गुर्जर, सुरेश सोनी, हरीश निषाद ,राहुल मरकाम, रजनी जयसवाल सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!