प्रदेश रूचि

भर्रीगाँव पुरुर में आयोजित कर्मा जयंती कार्यक्रम में उमड़े समाज के लोग…कार्यक्रम में शामिल जिपं अध्यक्ष बोले साहू समाज प्रदेश के विकास में महती भूमिका निभा रही हैराज्यपाल रमेन डेका से मिले जिले भाजपा नेता..औपचारिक मुलाकात कर किए ये चर्चाराज्यपाल रमेन डेका ने प्रशासनिक बैठक गिरते जलस्तर पर जताई चिंता…तो वही सड़क दुर्घटना ,अवैध मादक पदार्थों की बिक्री रोकने सहित दिए ये निर्देशमेढ़की में आतिशबाजी और कलश यात्रा निकालकर मनाया गया कर्मा जयंती…नवनिर्वाचित पंच और कांग्रेस जिलाध्यक्ष का हुआ सम्मानछग के राज्यपाल का बालोद दौरा..हितग्राहियों और लखपति दीदियों से किए मुलाकात…अधिकारियो के साथ बैठक में दिए ये निर्देश


आज से शुरू हुआ बोर्ड परीक्षा.. कड़ी जांच के बाद परीक्षार्थियों को दिया गया प्रवेश..प्रथम दिन कोई नकल प्रकरण नहीं पाया गया

बालोद– बालोद जिले के 109 परीक्षा केंद्रों में कक्षा 12 वी की बोर्ड परीक्षा बुधवार से शुरू हो ।कक्षा 12 वीं के विद्यार्थियों ने हिंदी का पर्चा दिया। प्रथम दिन नकल प्रकरण नहीं पाया गया। कड़ी जांच व निर्देश के बाद परीक्षार्थियों को केंद्र में प्रवेश दिया गया। जिला शिक्षा विभाग के मुताबिक जिले में 109 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। 12 वी में कुल 11 हजार 079 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। लेकिन परीक्षा में केवल 10 हजार 985 विद्यार्थी शामिल हुए। 94 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। हिंदी का सरल पर्चा देखकर परीक्षार्थी खुश हो गए। आने वाले परीक्षा की तैयारी में जुट गए हैं। बुधवार को उडऩदस्ता की टीम ने भी परीक्षा केंद्रों का दौरा किया। केंद्रों की स्थिति का जायजा लिया।कड़ी जांच के बाद विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश के दिया गया।

 

हर परीक्षा केंद्र में पर्याप्त सुविधाएं

जिला शिक्षा अधिकारी साव ने बताया कि बोर्ड की परीक्षा शुरू हो गई है। हर परीक्षा केंद्र में पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। पहले दिन कक्षा 12 वीं के विद्यार्थियों का हिंदी पर्चा हुआ। कहीं भी नकल प्रकरण की शिकायत नहीं आई।

 

विकासखण्ड वार जानकारी

बालोद ब्लॉक– केंद्र की संख्या 15 कुल दर्ज छात्र 2008 उपस्थित छात्र 1997 अनुपस्थित छात्र 11

गुरुर ब्लाक– केंद्र की संख्या 19 कुल दर्ज छात्र 2062 उपस्थित छात्र 2045 अनुपस्थित छात्र 17

डौंडी लोहारा ब्लॉक- केंद्रों की संख्या 29 कुल दर्जे छात्र 2704 उपस्थित छात्र 26 81 अनुपस्थित छात्र 23

गुंडरदेही ब्लॉक- केंद्रों की संख्या 25 कुल दर्ज छात्र 2594 उपस्थित छात्र 2571 अनुपस्थित छात्र 23

डौंडी ब्लॉक– केंद्रों की संख्या 21 कुल दर्ज छात्र 1711 उपस्थित छात्र 1691 अनुपस्थित छात्र 20,कुल योग केंद्रों की संख्या 109 कुल दर्ज छात्र 11079 कुल उपस्थित छात्र 10985 कुल अनुपस्थित 94 है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!