बालोद– बालोद जिले के 109 परीक्षा केंद्रों में कक्षा 12 वी की बोर्ड परीक्षा बुधवार से शुरू हो ।कक्षा 12 वीं के विद्यार्थियों ने हिंदी का पर्चा दिया। प्रथम दिन नकल प्रकरण नहीं पाया गया। कड़ी जांच व निर्देश के बाद परीक्षार्थियों को केंद्र में प्रवेश दिया गया। जिला शिक्षा विभाग के मुताबिक जिले में 109 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। 12 वी में कुल 11 हजार 079 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। लेकिन परीक्षा में केवल 10 हजार 985 विद्यार्थी शामिल हुए। 94 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। हिंदी का सरल पर्चा देखकर परीक्षार्थी खुश हो गए। आने वाले परीक्षा की तैयारी में जुट गए हैं। बुधवार को उडऩदस्ता की टीम ने भी परीक्षा केंद्रों का दौरा किया। केंद्रों की स्थिति का जायजा लिया।कड़ी जांच के बाद विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश के दिया गया।
हर परीक्षा केंद्र में पर्याप्त सुविधाएं
जिला शिक्षा अधिकारी साव ने बताया कि बोर्ड की परीक्षा शुरू हो गई है। हर परीक्षा केंद्र में पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। पहले दिन कक्षा 12 वीं के विद्यार्थियों का हिंदी पर्चा हुआ। कहीं भी नकल प्रकरण की शिकायत नहीं आई।
विकासखण्ड वार जानकारी
बालोद ब्लॉक– केंद्र की संख्या 15 कुल दर्ज छात्र 2008 उपस्थित छात्र 1997 अनुपस्थित छात्र 11
गुरुर ब्लाक– केंद्र की संख्या 19 कुल दर्ज छात्र 2062 उपस्थित छात्र 2045 अनुपस्थित छात्र 17
डौंडी लोहारा ब्लॉक- केंद्रों की संख्या 29 कुल दर्जे छात्र 2704 उपस्थित छात्र 26 81 अनुपस्थित छात्र 23
गुंडरदेही ब्लॉक- केंद्रों की संख्या 25 कुल दर्ज छात्र 2594 उपस्थित छात्र 2571 अनुपस्थित छात्र 23
डौंडी ब्लॉक– केंद्रों की संख्या 21 कुल दर्ज छात्र 1711 उपस्थित छात्र 1691 अनुपस्थित छात्र 20,कुल योग केंद्रों की संख्या 109 कुल दर्ज छात्र 11079 कुल उपस्थित छात्र 10985 कुल अनुपस्थित 94 है।