बालोद- छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा आयोजित होने वाली कक्षा 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2023 के तैयारी के संबंध में केन्द्राध्यक्षों की आवश्यक बैठक समन्वय केन्द्र के सभागार में आहुत की गई। जिला शिक्षा अधिकारी मुकुल केपी साव ने प्रश्न पत्र की गोपनीयता, उत्तर पुस्तिकाओं का संधारण और वीक्षकों की व्यवस्था संबंधी विस्तृत दिशा-निर्देश दिये एवं परीक्षा के पूर्व परीक्षा केन्द्रों में आवश्यक रूप से साफ-सफाई तथा बिजली, पेयजल इत्यादि व्यवस्था एवं परीक्षा कार्य से संबंधित महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर सूक्ष्मता से प्रकाश डाला गया तथा इसका पालन करने हेतु सभी केन्द्राध्यक्षों को निर्देशित किया। परीक्षा के सुचारू रूप से संचालन हेतु अमित श्रीवास्तव डिप्टी कलेक्टर को नोडल अधिकारी बनाया गया है। उक्त बैठक में केन्द्राध्यक्षों को संबोधित करते हुए नोडल अधिकारी ने कहा कि बोर्ड के नियमानुसार परीक्षा कार्य को संपादित करें तथा वर्तमान परिस्थिति में बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति विशेष ध्यान देने की बात कही। उड़न दस्ता दल के द्वारा समय समय पर केन्द्रों का निरीक्षण किया जाएगा। अतः परीक्षा कार्य को पूरी गंभीरता से लेते हुए परीक्षा संपादन करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर उपस्थित डीएस साहू सेक्शन आफिसर छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर के द्वारा केन्द्रायक्षों को गोपनीय सामग्री वितरण के संबंध में आवश्यक जानकारी दी गई।
- Home
- बालोद – बोर्ड परीक्षा की तैयारी पूरी..इन ब्लाकों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ बस से ले गए प्रश्न पत्र, नजदीकी पुलिस थाना में रखा गया सुरक्षित