प्रदेश रूचि

बड़ी खबर :- NH30 में भीषण सड़क हादसा,दुर्घटना में 4 लोगो की हुई मौतदेखिए कलेक्टर साहब बालोद आरटीओ की मेहरबानी से अनफिट बसों की बढ़ी रफ्तार… इधर बालोद परिवहन संघ ने भी सांसद के पास रख दी अपनी मांगकुसुमकसा समिति प्रबंधन ने निकाला था फरमान: 50% बारदाना किसानों को लाना होगा, विरोध में जनपद सदस्य संजय बैस आए सामने, प्रबंधन ने फैसला लिया वापसस्वच्छता दीदीयो द्वारा धरना प्रदर्शन कर अंतिम दिन रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापनउप मुख्यमंत्री अरुण साव ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ केक काटकर अपने जन्मदिन की शुरुआत की..वही बालोद जिले के भाजपा नेताओ ने भी लोरमी पहुंचकर दिए बधाई


भाजपा जिला कार्यालय से निकली मशाल जुलूस..प्रधानमंत्री आवास के 101 हितग्राहियों ने आवास की मांग का सौंपा ज्ञापन

बालोद-प्रधानमंत्री आवास से वंचित 101 हितग्राहियों ने जिला मुख्यालय बालोद में विशाल मशाल जुलूस मे सम्मिलित हुए यह जुलुस भाजपा कार्यालय से जय स्तंभ चौक, पुराना बस स्टैंड ,सदर रोड ,मधु चौक से पुनः जयस्तंभ चौक पहुंचकर सक्षम अधिकारी को कलेक्टर के नाम आवास की रूकी किस्त व प्रधानमंत्री आवास जारी करने ज्ञापन सौंपा।ज्ञात हो कि भाजपा जिला के नेतृत्व में 101 हितग्राहियों के साथ मशाल जुलूस का आयोजन किया गया भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्णकांत पवार सहित भाजपा के नेताओं ने प्रदेश कांग्रेस की भूपेश सरकार पर आरोप लगाया कि 2018 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी द्वारा जन घोषणा पत्र में शहरी और ग्रामीण आवास का अधिकार आम जनता को देने का वादा किया था आज कांग्रेस की भूपेश सरकार को 4 साल से ज्यादा समय बीत चुका है प्रदेश की सरकार आवास हिन गरीबों की भावनाओं से खिलवाड़ कर रहे हैं केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन मे छत्तीसगढ़ प्रदेश की गरीब जनता के बीच भूपेश सरकार बड़े दीवार की तरह खड़ी हो गई है प्रधानमंत्री आवास योजना का नाम बदला गया है आवासीय पट्टे के लिए गरीबों से लाखों रुपए अधिकृत तौर पर वसूले जा रही है अनाधिकृत वसूली की बात अलग है औपचारिकता पूर्ण होने तथा नगरी निकाय से राज्य शासन को प्रस्ताव भेजने के बाद प्रधानमंत्री आवास से ठीक नहीं किया जा रहा है प्रदेश के नगर निगमों में मोर मकान मोर आस नाम से प्रधानमंत्री आवास देने के लिए भूपेश सरकार गरीबों से 3.25 लाख रुपए प्रति परिवार वसूल रहे जबकि इसमें हितग्राहियों से मात्र 75000 रू लेना चाहिए समूचे प्रदेश में नगरी निकाय से प्रधानमंत्री आवास देने की कोई सीमा निर्धारित नहीं है फिर भी शहर के गरीबों का आवाज से वंचित है ग्रामीण क्षेत्रों में 2011 में हर सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण के आवासों की सूची केवल 781999 परिवारों का आवास भूपेश बघेल की सरकार ने बनने नहीं दिया केंद्र सरकार के ग्रामीण विकास पूर्व मंत्री एवं वर्तमान मंत्री ने भूपेश बघेल को पत्र लिखकर आवासों को जल्द आरंभ करवाने का आग्रह किया गया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2022 तक 2011 की सूची पूर्ण करने का संकल्प लिया है भाजपा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेसी भूपेश बघेल की सरकार के वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री टि एस सिंहदेव द्वारा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग का प्रभार छोड़ने का पहला मुख्य कारण यही था उन्होंने अपने त्यागपत्र में लिखा है प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रदेश के आवास हिन लोगों को आवास बना कर दिया जाना था जिसके लिए मैंने कई बार राज्आंश आवंटन का अनुरोध किया था किंतु इस योजना की राशि उपलब्ध नहीं की जा सकती फल स्वरुप प्रदेश के लगभग 8 लाख लोगों की आवास नहीं बनाया जा सका आज देश में 2.30 करोड़ आवास बने है परंतु छत्तीसगढ़ की सरकार में प्रधानमंत्री आवास को रोके रखा देश के सभी राज्यों में छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल को छोड़कर प्रधानमंत्री आवास ग्रामीणों की 2011 की सूची पूर्ण कर ली है और वर्ष 2016 के सर्वे सूची जिसे आवास प्लस कहा जाता है उस पर काम शुरू कर दिया 2016 की सूची में छत्तीसगढ़ के लगभग गरीबों का नाम है जिसमें से 385652 आवास केंद्र द्वारा छत्तीसगढ़ को उपलब्ध करवाया जाता है भाजपा द्वारा यह माग किया गया कि सभी हितग्राहियों की किस्त आवंटित हो एवं सभी जरूरतमंद वंचित हितग्राहियों को उनका आवआस स्वीकृत किया जाए नहीं तो भारतीय जनता पार्टी बड़े जन आंदोलन करने को मजबूर है 101 हितग्राहियों में प्रमुख पुनीत राम पटेल ,भूलेश्वर देशलहरा ,उमाशंकर देशमुख, शिवप्रसाद, विष्णु पटेल, रेखा राम, शिवराज ,शंकर यादव ,नेहरू साहू, देव लाल ठाकुर ,श्यामसुंदर, मनीष बघेल, पूरन साहू ,हिम्मत देशमुख ,नूतन यादव , हेमू राम ,ईश्वरी लाल, धनराज सिंह ,संतोष कुमार ,बलीराम ,रतनू राम, शंकर यादव ,आमीन बाई, चित्रलेखा, मनोहर यादव ,सुशीला ठाकुर सहित
इस मशाल जुलूस में कृष्णकांत पवार, पवन साहू ,देवलाल ठाकुर ,पूर्व विधायक वीरेंद्र साहू ,राजेंद्र राय, विधानसभा प्रभारी प्रितेश गांधी,कांतिलाल बोथरा ,राजेश ताम्रकार ,देवेंद्र जयसवाल ,नरेश यदु त्रिलोकी साहू, सुदेश सिह,त्रिलोकी साहू ,ठाकुर राम चंद्राकर ,राकेश छोटू यादव ,शरद ठाकुर, नरेश साहू ,संजय दुबे ,प्रेम साहू ,कौशल साहू , प्रनेश जैन, टिनेश्वर बघेल ,मनीष झा ,राकेश द्विवेदी, दुष्यंत सोनवानी जगदीश देशमुख ,रूपेश सिन्हा, सुदेश सिंह सुरेंद्र देशमुख, कमलेश सोनी ,होरीलाल रावटे, नंदकिशोर शर्मा यादराम साहू, शिव धर्मगुडे तोमन साहू, जितेंद्र साहू ,दीपक साहू ,लीला शर्मा ,राजू शर्मा, प्रतिभा चौधरी,प्रेम लता साहू,अंबिका यादव डिशोक जांगड़े, सोमेश सोरी, खेम देवांगन, दुर्गानंद साहु, दारा सिंह, नरेंद्र सोनवानी, कमल पंपालिया ,अजय साहू, अजय चौहान, संजू मानकर, कीर्तिका साहू, प्रतिमा यादव ,संतोष कौशिक, एकांत पवार ,संदीप सिंह, गजेंद्र यादव, खुशी , भोला साहू तेजराम साहू ,गणेश साहू ,पंकज चौधरी,राहुल साहू ,जसराज शर्मा दुर्जन साहू सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!