बालोद, भारतीय जनता पार्टी जिला बालोद द्वारा प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों को उनके आवास की किस्त एवं प्रधानमंत्री आवास से वंचित लाभार्थी हितग्राहियों को उनका आवास दिलाने 24 फरवरी शुक्रवार को शाम 5:30 बजे भाजपा के मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के सभी 9 मंडलों से 101 हितग्राहियों के साथ विशाल मशाल जुलूस का आयोजन किया जाना है यह जुलूस जिला मुख्यालय बालोद के जयस्तंभ चौक से घड़ी चौक, पुराना बस स्टैंड ,रामदेव चौक, मधु चौक होते हुए पुनः जयस्तंभ चौक पर कलेक्टर के नाम आवास से वंचित हितग्राहियों को आवास की राशि स्वीकृत कराने ज्ञापन सौंपा जाएगा जिला भाजपा अध्यक्ष कृष्ण कांत पवार ने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए जिले में निवासरत भाजपा के समस्त प्रदेश पदाधिकारी ,जिला मंडल के पदाधिकारी, जेस्ट श्रेष्ठ नेतागण, जनप्रतिनिधि , मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी एवं समस्त कार्यकर्ता गण सहित प्रधानमंत्री आवास से वंचित हितग्राहियों को इस कार्यक्रम में उपस्थित होने का आह्वान किया है
- Home
- शुक्रवार को बालोद भाजपा की मशाल जुलूस..प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों को आवास दिलाने जिला मुख्यालय में कलेक्टर को सौंपेंगे ज्ञापन