प्रदेश रूचि

कुसुमकसा समिति प्रबंधन ने निकाला था फरमान: 50% बारदाना किसानों को लाना होगा, विरोध में जनपद सदस्य संजय बैस आए सामने, प्रबंधन ने फैसला लिया वापसस्वच्छता दीदीयो द्वारा धरना प्रदर्शन कर अंतिम दिन रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापनउप मुख्यमंत्री अरुण साव ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ केक काटकर अपने जन्मदिन की शुरुआत की..वही बालोद जिले के भाजपा नेताओ ने भी लोरमी पहुंचकर दिए बधाईपांच दिनों के शांतिपूर्ण आंदोलन के बाद ट्रांसपोर्टरों का बीएसपी प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन…… माइंस की गाड़ियों को रोक किया चक्काजाममुख्यमंत्री साय अब ट्रेन से भी करेंगे राज्य के विविध क्षेत्रों का दौरा….बिलासपुर में आयोजित कवि सम्मेलन सुनने अमरकंटक एक्सप्रेस से हुए रवाना…मुख्यमंत्री ने कहा – ट्रेन से यात्रा का आनंद ही अलग होता है


राज्य शासन से एरियर्स के लिए आबंटन जारी के बाद भी शिक्षक एल बी संवर्ग को एरियर्स भुगतान में विलंब…मामले पर सीईओ को सौपे ज्ञापन

 

बालोद छत्तीसगढ़ शालेय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जितेंद्र शर्मा के नेतृत्व में आज सन्गठन का प्रतिनिधिमंडल जिला पंचायत सीईओ और जिलाशिक्षाधिकारी से मुलाकात कर मांग किया कि आई हुए एरियर्स की राशि विलंब होने की वजह से मार्च एंडिंग के कारण लैप्स न होने पाए इसलिए जल्द से जल्द समस्त लंबित एरियर्स राशि का भुगतान पात्र शिक्षक एल बी संवर्ग (पूर्व में शिक्षक पंचायत संवर्ग)को कर दिया जावे। इस आशय का ज्ञापन भी सौंपा गया।

इन मांगो में प्रमुख रूप से समयमान की लंबित एरियर्स राशि का हो जल्द भुगतान: शालेय शिक्षक संघ की मांग, प्राथमिक प्रधान पाठक के रिक्त पदों पर वेटिंग सूची के पात्र सहायक शिक्षक एल बी को पदोन्नति देकर जारी करें पदस्थापना
दंतेवाड़ा,महासमुंद,धमतरी जिलों में प्राथमिक प्रधान पाठक के वेटिंग लिस्ट से हो चुकी है पदोन्नति,बालोद में भी प्राथमिक प्रधान पाठक के रिक्त पदो पर हो जल्द पदोन्नति

जिलाध्यक्ष जितेंद्र शर्मा ने कहा – राज्य शासन से एरियर्स के लिए आबंटन जारी तो फिर शिक्षक एल बी संवर्ग को एरियर्स भुगतान में विलंब क्यों??

उपरोक्त समस्त मांगो को लेकर आज छत्तीसगढ़ शालेय शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष जितेंद्र शर्मा के नेतृत्व में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और जिलाशिक्षाधिकारी बालोद से मुलाकात की।
उल्लेखनीय है कि जिले के स्कूलों में कार्यरत शिक्षक पंचायत संवर्ग का 2018 में संविलियन होने से ये संवर्ग अब शिक्षा विभाग के आधीन हो गया है,किंतु संविलियन के पहले पंचायत विभाग की ओर से देनदारियां अभी भी बाकि है,जिसमे प्रमुख रूप से समयमान वेतनमान एरियर्स,निम्न से उच्च पद एरियर्स आदि का भुगतान किया इस संवर्ग को किया जाना है। शालेय शिक्षक संघ एरियर्स के आबंटन हेतु लगातार उच्च कार्यालयों से सम्पर्क बनाये रखा जिसके फलस्वरूप राज्य शासन द्वारा शिक्षक पंचायत संवर्ग एरियर्स भुगतान के लिए आबंटन राशि हर जिला पंचायत को आबंटित की है,जिसे जिला पंचायत सबंधित DDO के मांगपत्र के आधार पर भुगतान हेतु राशि अंतरित कर रही है। DDO के द्वारा केवल निम्न से उच्च पद के एरियर्स का भुगतान किया जा रहा है किंतु जिले के समयमान वेतनमान के लंबित एरीयर्स के हजारों पात्रताधारी शिक्षको को इस एरियर्स राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है,जिससे ये शिक्षक आक्रोशित हैं।
शालेय शिक्षक संघ ने जिलाशिक्षाधिकारी से मांग किया कि प्राथमिक प्रधानपाठक की प्रथम लिस्ट ही अभी तक निकली है जबकि बहुत सारे पद अभी भी खाली है,जिनको अविलंब वेटिंग सूची में पात्र सहायक शिक्षकों से भरा जाना चाहिए ताकि पदोन्नति से ज्यादा से ज्यादा सहायक शिक्षक लाभान्वित हो सके और शाला संचालन भी सुचारू रूप से चल सके।जिलाध्यक्ष जितेंद्र शर्मा ने बताया कि महासमुंद,दंतेवाड़ा धमतरी आदि जिलों में 2 से 3 बार वेटिंग लिस्ट से पदोन्नति आदेश जारी हो चुके हैं पर बालोद में ऐसा नही हुआ है।जल्द ही वेटिंग लिस्ट से रिक्त पदों को भरा जाना चाहिए।
जिला पंचायत सीईओ एवं जिलाशिक्षाधिकारी बालोद को ज्ञापन सौंपने वालो में जिला अध्यक्ष जितेन्द्र शर्मा, सतेन्द्र ताम्रकार, सीमांचलमुनि,महेश बंसोड़े, चंद्रशेखर सोनवानी, विक्रम राजपूत,अमित सिन्हा, दिनेश साहू,किशन साहू आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!