बालोद- शनिवार को जहां पूरे देशभर में महाशिवरात्रि पर्व मनाया गया वही इस पर्व पर कई जगहों में प्रसाद के तौर पर भंडारा व भांग का वितरण किया गया इसी तरह बालोद जिले में भी किए जा रहे भांग वितरण के बाद भांग पीने से दर्जन भर से अधिक युवक व कुछ बच्चे बीमार पड़ गए। बीमार व्यक्तियों का इलाज शहर के निजी व शासकीय अस्पताल में किया जा रहा है। वही इस घटना की खबर के बाद बालोद नगर के पार्षद कमलेश सोनी भाजपा नेता गिरिजेश,रिंकू,संदीप अन्य भाजपा नेता इन लोगो से मिलने पहुंचे और इनका हालचाल जाना।
देखे वीडियो
दरअसल शनिवार को महाशिवरात्रि पर्व जिले भर में धूमधाम से मनाया गया। शिव मंदिरों में प्रसाद के रूप में भंडारा का आयोजन किया था इसी तरह शहर के जय स्तंभ चौक के पास कुछ युवकों द्वारा प्रसाद के रूप में भांग का वितरण किया गया इस दौरान वहां से गुजरने वाले लोग भगवान का प्रसाद समझकर भांग का सेवन किये जिसके कुछ घँटे बाद सबका तबियत बिगड़ने शुरू हो गया। जानकारी के अनुसार शहर के डॉक्टर प्रदीप जैन के अस्पताल में और शासकीय अस्पताल में दोनो जगह दर्जन भर से अधिक मरीज भर्ती हुए हैं जो सांस लेने की समस्या से लेकर पेट दर्द, सीने में दर्द और सिर दर्द की शिकायत लेकर अस्पताल में भर्ती हुये। इसके साथ बीमार व्यक्ति बेसुध हैं कई लोग बात नहीं कर पा रहे हैं तो कई लोग अजीबोगरीब हरकते कर रहे हैं। भांग पीने के कारण बीमार हुए लोगों की संख्या बढ़ सकती क्योंकि कई लोग ग्रामीण क्षेत्रों से पहुंचे हुए थे जिन्होंने प्रसाद के रूप में भांग का सेवन किया है। जिला अस्पताल और निजी अस्पताल में इलाज कराने पहुंचे आनंद साहू, देवसिंग साहू, नितिन पटेल, लोमन नाथ योगी, अमित भास्कर, तेजेश्वर , मोनू,प्रशांत साहू, चुलेश्वर यादव , लीलाधर बघेल के अलावा अन्य बीमार व्यक्ति भी हैं।