बालोद-बस्तर में नक्सलियों के द्वारा भाजपा नेताओं की निर्मम हत्या करने के विरोध में शुक्रवार को जिले के पांच मार्गो में सांकेतिक चक्काजाम किया गया। जिले के पडकीभाट बाईपास, झरन मंदिर दल्ली राजहरा मुख्य मार्ग,विवेकानंद चौक डौंडीलोहारा मार्ग , अर्जुन्दा चौक,पुरूर हाइवे में पार्टी कार्यकर्ता सड़क पर बैठकर प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओ ने भुपेश बधेल के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया।भाजपा द्वारा जिले के पांच मार्गो में 2 से 4 बजे तक चक्काजाम करने से आने जाने लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ा वही सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी रही।
एनआईए का जांच कराने की मांग करना इस बात की सबूत हैं कि काग्रेस सरकार अपने एजेंसियों पर भरोसा नही -यशवंत जैन
राष्टीय बाल आयोग के पूर्व सदस्य यशवंत जैन ने कहा कि एनआईए का जांच कराने की मांग करना इस बात की सबूत हैं कि काग्रेस सरकार अपने एजेंसियों पर भरोसा नही करना,और विषय को गुमराह करना चाहती हैं।पहले भी वे जांच की बात करते थे ।जब झीरम धाटी हुई थी कहते थे सबूत मेरे हाथ मे हैं।यशवंत जैन ने कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं की खुलेआम टारगेट किलिग हो रही हैं।सबका ध्यान भटकाने के लिए भुपेश बधेल ड्रामा कर रहे है।हमारे कसरीकर्ताओ को हतोत्साहित कर काग्रेस अपनी संभावित हार को बचाना चाहती हैं।लेकिन भाजपा के कार्यकर्ताओ की फौज बस्तर में काम कर रही हैं।इन टारगेट किलिग या हत्या से डरने वाली नही हैं।उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता इस अत्याचारी हत्यायरी सरकार को हमारा मानना है कि सारा हत्या काग्रेस की संरक्षण में हो रही हैं।नक्सलवाद को नकेल कसने में काग्रेस सरकार अक्षम हैं।मुख्यमंत्री के आस पास के लोग है जो नक्सलवाद से सहानभूति रखते हैं कहि न कहि काग्रेस के विधायक खुलेआम सुरक्षा छोड़कर बस्तर केअदरो में जा रहे है क्यो की उनका सपर्क हैं।हमारे नेताओं की सुरक्षा वापस ले रही हैं ताकि नक्सली अपना टारगेट बना सके।
बस्तर में भाजपा के कार्यकर्ताओं को चुन चुनकर नक्सली के द्वारा हत्या कराई जा हैं-पवन साहू
प्रदेश भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष पवन साहू ने कहा कि जिस प्रकार से पूरे छग में खासकर बस्तर में भाजपा के कार्यकर्ताओं को चुन चुनकर नक्सली के द्वारा हत्या कराई जा रही हैं।यह साजिश छग सरकार में भुपेश बधेल द्वारा कराई जा रही हैं।यह प्राणमिकता के साथ जिस प्रकार से कार्यकर्ताओ ने सधर्ष कर अपना तन मन लगाकर क्षेत्र का सेवा कर रहे ।जानबूझकर भाजपा के कार्यकर्ताओं को छेड़कर हत्या किया जा रहा हैं।हत्या करने के बाद सरकार ऐसा माहौल तैयार किया जा रहा हैं जिससे छग में भाजपा के कार्यकर्ता दबकर डरकर रहे और आने वाले चुनाव में सधर्ष करने के लिए न निकले। ऐसा योजना भुपेश बधेल का हैं।पवन साहू ने कहा कि उस योजना को धर्मातरण, मंत्रत्रित करने का खेल जिस प्रकार से नारायपुर में किया हैं ।
राज्य की कांग्रेस सरकार प्रदेश के लोगों को सुरक्षा देने में विफल हो रही है-कृष्णकांत पवार
भाजपा के जिलाध्यक्ष कृष्णकांत पवार ने कहा की कांग्रेस सरकार की शह पर षडयंत्र पूर्वक सुनियोजित तरीके से लक्ष्य करके भारतीय जनता पार्टी के नेताओं कार्यकर्ताओं की निर्मम हत्या की जा रही है बीजापुर के उसूर ब्लॉक के भाजपा मंडल अध्यक्ष नीलकंठ ककेम की परिजनों के सामने धारदार हथियार से गला काट दिया गया ,नारायणपुर के छोटे डोंगर के भाजपा जिला उपाध्यक्ष सागर साहू का परिजनों के सामने गोली मारकर हत्या कर दी गई वही दंतेवाड़ा के हितामेटा गांव के पूर्व सरपंच व सक्रिय भाजपा नेता रामाधार अलामी सहित बस्तानार जिला के मधमंडी के भाजपा नेता बुधराम करटम की भी निर्मम हत्या कर दी गई है एवं अन्य भाजपा नेताओं को धमकी भरा पत्र मिल रहा है जिसको लेकर भाजपा नेताओं में भारी आक्रोश है राज्य की कांग्रेस सरकार प्रदेश के लोगों को सुरक्षा देने में विफल हो रही है भाजपा नेताओं को प्राप्त सुरक्षा व्यवस्था को हटा दिया गया है भाजपा नेताओं की हो रही लगातार हत्या एवं शासन प्रशासन की घोर लापरवाही के विरोध स्वरूप पूरे छत्तीसगढ़ के 400 मुख्य मार्गो को एक साथ चक्का जाम किया गया। पडकीभाट बाईपास धरना प्रदर्शन में प्रमुख रूप से भाजपा प्रदेश मंत्री राकेश यादव,सुरेंद्र देशमुख,छगन देशमुख,कमलेश सोनी,राजू पटेल,संतोष कौशिक,प्रतिभा चौधरी,राकेश छोटू यादव,लीला लाले शर्मा,तोमन साहू,सहित बड़ी सँख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल रहे।