बालोद – बालोद जिले का स्वास्थ्य विभाग पिछले कुछ दिनों से लगातार विवादों में घिरा हुआ है स्वास्थ्य विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय में लगातार बरती जा रही अनियमितता के मामले के प्रकाशन के बाद अब मामला विभागीय मंत्री तक पहुंच चुका है । पिछले तीन दिनों में विभागीय मंत्री टीएस सिंहदेव का बालोद जिले में बुधवार को दुसरीं बार पहुंचे थे इस दौरान मंत्री के पास स्वास्थ्य विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी की फिर से शिकायत मिलने के बाद मंत्री सिंहदेव ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को फटकार लगाये वही मामले पर क्षेत्रीय विधायक संगीता सिन्हा व भैयाराम सिन्हा ने भी डीपीएम के व्यवहार पर नाराजगी जताई वही इस दौरान मंत्री ने साफ कर दिया कि अधिकारी अपना रवैया नही बदला तो कड़ी कार्यवाही भी हो सकती है ।
क्या है मामला
दरअसल पूरा मामला उस वक्त का है जब मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में पिछले कुछ दिनों से सफेद रंग की मारुति कार मुख्य दरवाजे के सामने खड़ी है। विभाग के लोगो का कहना था कि कार डीपीएम अखिलेश शर्मा की है। आपको बता दे कि सीएमएचओ कार्यालय राजनांदगांव रोड में स्थित है। इसके अलावा खंड चिकित्सा अधिकारी बालोद का कार्यालय भी है। विभाग के कर्मचारी सामने अपना वाहन पार्क करते हैं। अधिकारी के वाहन भी वहीं खड़े होते हैं। हालांकि, यह पार्किंग कार्यालय की तुलना में अपर्याप्त और छोटा है। ऐसे में निजी कार को वहीं खड़ा रखा गया है। पिछले कई दिनों से इस वाहन को परिसर से हटाया तक नहीं गया है। वहां पहले से ही पार्किंग की बड़ी समस्या है, ऐसे में अधिकारी के निजी कार की पार्किंग जमकर सुर्खियां बटोरता रहा है।
वही विभाग में हुए टेंडर के दौरान भी डीपीएम और वेंडरों के बीच जमकर नाराजगी उभरी थी। फिलहाल उनके मौखिक निर्देशानुसार अंशकालीन सेवा हेतु रखे गए एक कर्मचारी के वेतन देयक के लिए बीएमओ गुरुर द्वारा सीएमएचओ को लिखे गए पत्र का मामला तूल पकड़ा था।
ये पूरा मामला अभी थमा ही नही था कि जनवरी माह की 31 तारीख को एक पत्र लिखा गया था जिसमे बीएमओ के द्वारा डीपीएम के मौखिक निर्देश का उल्लेख करते हुए एक व्यक्ति को अंशकालीन रेडियोग्राफर के पद पर रखते हुए उनके मानदेय आहरण को लेकर पत्र जारी किया गया था मामला मीडिया में आने के बाद डीपीएम के कारनामो का एक और भंडाफोड़ हुआ जिसके बाद पूरा मामला जिला प्रशासन के अलावा लगातार क्षेत्रीय विधायक संगीता भैयाराम सिन्हा व विभागीय मंत्री तक पहुंचा था लेकिन ईसके बाद भी स्वास्थ्य विभाग के हालात सुधरने का नाम ही नही ले रहा था इस बीच बुधवार को सूबे के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव मंत्री अनिला भेड़िया के घर पर हो रहे वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के पूर्व विधायक संगीता सिन्हा के घर पहुंचे थे जहां पर मंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के पूरे कारनामो पर चर्चा उपरांत नाराजगी जताते हुए डीपीएम को सीधे फटकार लगाते हुए अपने रवैये में सुधार लाने को कहा साथ ही चर्चा यह भी है कि आने वाले दिनों में डीपीएम पर कार्यवाही हो सकती है।