रायपुर. प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, चंदन यादव, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने बुधवार को नवा रायपुर में 24 फरवरी से होने वोले राष्ट्रीय अधिवेशन स्थल में चल रही तैयारियों का जायजा लिया। भाजपा ने इस पर तंज कसते हुए कहा कि अधिवेशन में आने वाले देशभर के दिग्गज नेता क्या छत्तीसगढ़ के कानून व्यवस्था के असली हालात देखेंगे। कांग्रेस की फंडिंग का ठेका लेने वाले महिलाओं की सुरक्षा की चुनौती स्वीकार क्यों नहीं करते? भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता और विधायक रंजना साहू ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति बेकाबू है। राजधानी में घर में घुसकर एक महिला की गला काटकर हत्या कर दी जाती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश प्रभारी सैलजा को यह देखना चाहिए कि भूपेश राज में महिलाएं घर में भी सुरक्षित नहीं हैं। रंजना साहू ने कहा कि हत्या के मामले में छत्तीसगढ़ देश में तीसरे नंबर पर है। हत्या, डकैती और दुष्कर्म की घटनाओं के मामले में छत्तीसगढ़ बिहार से आगे निकल चुका है। छत्तीसगढ़ में हत्या के 3.3 फीसदी मामले सामने आए हैं जबकि बिहार में 2.6 हत्याएं दर्ज हुई हैं। पार्टी के काम में छत्तीसगढ़ के संसाधनों का दुरुपयोग करने वाले केवल इसी कारण कुर्सी पर बैठे हैं।
- Home
- कांग्रेस अधिवेशन में आने वाले देशभर के दिग्गज नेता क्या छत्तीसगढ़ के कानून व्यवस्था के असली हालात देखेंगे- रंजना साहू