प्रदेश रूचि

भर्रीगाँव पुरुर में आयोजित कर्मा जयंती कार्यक्रम में उमड़े समाज के लोग…कार्यक्रम में शामिल जिपं अध्यक्ष बोले साहू समाज प्रदेश के विकास में महती भूमिका निभा रही हैराज्यपाल रमेन डेका से मिले जिले भाजपा नेता..औपचारिक मुलाकात कर किए ये चर्चाराज्यपाल रमेन डेका ने प्रशासनिक बैठक गिरते जलस्तर पर जताई चिंता…तो वही सड़क दुर्घटना ,अवैध मादक पदार्थों की बिक्री रोकने सहित दिए ये निर्देशमेढ़की में आतिशबाजी और कलश यात्रा निकालकर मनाया गया कर्मा जयंती…नवनिर्वाचित पंच और कांग्रेस जिलाध्यक्ष का हुआ सम्मानछग के राज्यपाल का बालोद दौरा..हितग्राहियों और लखपति दीदियों से किए मुलाकात…अधिकारियो के साथ बैठक में दिए ये निर्देश


ज़ाहिद खान को बनाया गया ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउण्डेशन के संभाग सचिव

बालोद-ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउण्डेशन के प्रदेश अध्यक्ष आली मोहम्मद सिराज ,प्रदेश सचिव आली फहीम अन्सारी की सहमति से दुर्ग सम्भाग के सचिव पद पर हाजी जाहिद अहमद खान को नियुक्त किया गया है। हाजी जाहिद अहमद खान बालोद जिला अध्यक्ष पद पर रहते हुए ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउण्डेशन में खिदमत ए खल्क,अजान कॉम्पिटिशन,रक्तदान शिविर जैसें जनकल्याणकारी बहुमुखी कार्यो के माध्यम से सहयोग के पात्र लोगों की मदद करने के लिए संस्था के कार्यो में जन सहयोग भी बहुत अच्छा मिल रहा है।फाउण्डेशन ने हाजी जाहिद अहमद खान का पद बढाकर दुर्ग सम्भाग के सचिव पद पर नियुक्त किया गया है।

इस नियुक्ति पर फाउण्डेशन के कार्यक्रम संयोजक रहीम मोहम्मद,मिडिया प्रभारी हसनात सिद्दीकी,बशीर खान,हकीम ताज,आदिल हामिद सिद्दीकी,शाहनवाज,कादिर खान,इस्माइल खान,असरार अहमद,डौन्डी से सफीक खान,दल्ली से सदर जामा मस्जिद नईम भाई,कलीम बडगुजर,फारूख भाई,मोहम्मद सकील,कुसुम से वाजिद अनवर,शेख अहमद,लोहारा से सदर जामा मस्जिद करामत खान साहब,रसूल भाई,अमजद भाई,तार्री से जमील,युसुफ,नौशाद,गुन्डरदेही से फहीम बख्श,फैज बख्श,पाकुरभाट से जमील बख्श और समाज के लोगों ने मुबारकबाद दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!