प्रदेश रूचि


108 इमरजेंसी सर्विसेज द्वारा उत्कृष्ट सेवा के लिए बालोद जिले इन दो ईएमटी व पायलट का क्यो किया सम्मान..पढ़े पूरी खबर

 

बालोद- सड़क हादसा हो या किसी भी तरह के इमरजेंसी सर्विस आम लोगो के लिए हमेशा संजीवनी का काम करता है और इसीलिए इसे 108 संजीवनी एक्सप्रेस भी कहा जाता है। चाहे तीज त्योहार हो या बड़ा पर्व या कोई आपदा सभी जगह सभी मौकों पर लोगो के रक्षा के तत्पर रहते है वही इस इमरजेंसी सर्विस में सेवा देने वाले ईएमटी व पायलट किसी भगवान से कम भी नही है बालोद जिला के ऐसे ही कर्मठ कर्मचारियों को आपातकालीन सेवा में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए 108 जय अंबे इमरजेंसी सर्विसेज मुख्यालय द्वारा चुना गया जिसमे बालोद जिले के दो लोगो को सम्मानित किया गया है।


यह सम्मान उन्हें बालोद जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. जे एल उइके , डीपीएम अभिसेख शर्मा व जिला के नोडल डा. संजीव ग्लेड ने प्रशस्ति पत्र और मेडल से पायलट जयकिशन और ईएमटी नितेश साहू को सम्मानित किया। यह सम्मान सेवा के प्रति उनके मनोबल को और अधिक बढ़ाने का काम करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!