बालोद :- प्रदेश में जिस गति से धर्मांतरण करने का खेल चल रहा है। उसके पीछे राजनीतिक फायदा व वोटो की राजनीति भी बड़ा कारण है। प्रदेश के सरगुजा से लेकर बस्तर तक हिंदू धर्म समाज को बांटने,आपस में लड़ाने व हिंदुओ को कमजोर कर अपना राजनीतिक सोच को पूरा करने की बड़ी साजिश हो रहा है। बस्तर व सरगुजा संभाग में ईसाई मिशनरियों के द्वारा भोलेभाले जनजाति समाज के साथ साथ अन्य हिंदू धर्म समाज के लोगों के बिच घुसपैठ कर उनको तोड़ने का काम हो रहा है। सनातन धर्म के विरोध में काम करने वालो का मनोबल बड़ रहा है। नारायणपुर की घटना से साफ दिख रहा की केसे भोलेभाले आदिवासी समाज के लोगो को मतांतरित ईसाइयों के द्वारा मारपीट किया गया व समाजहित में आवाज उठाने पर उनको प्रताड़ित कर जेल भेजा जा रहा है। वही दूसरे वर्ग के लोगों को खुली छूट दिया गया कोई कार्यवाही नहीं हो रहा,बालोद जिला के अंदर गुंडरदेही, डौंडी लोहारा,बालोद शहर,गुरुर क्षेत्र में अवैध रूप से कई स्थानों पर प्रार्थना सभा घरों में हो रहा शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाही नही हो रहा इससे साफ संकेत मिल रहा व दिख रहा की प्रशासन भी ऐसे लोगो के खिलाफ कार्यवाही से बच रहा है। जिस कारण धर्मांतरण कराने के खेल में शामिल लोगो का मनोबल बड़ रहा है।
विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष बलराम गुप्ता व दुष्यंतगिरी गोस्वामी,राजेश सोनी, स्वाधीन जैन,सत्या साहू,राकेश साहू,निलेश श्रीवास्तव,भारत साहू,शंकर साहू,ओम गोलछा,लोकेश साहू ने कहा की सनातन धर्म को कमजोर करने की यह साजिश कभी भी सफल नही होगा सनातन धर्म और मजबूत होगा राजनीति के फेर में धर्म समाज को कमजोर करने,बांटने वालों को समय आने पर हिंदू समाज जरूर जवाब देगा
विश्व हिंदू परिषद बालोद जिला संगठन ने धर्मसेवको से आव्हान किया है। व कहा है की ईसाई मिशनरियों धर्मान्तरण कराने वालों की गतिविधियों पर नजर रखे प्रत्येक ग्राम इकाई पर संगठन का विस्तार करे मातृशक्ति ,दुर्गावाहिनी में भी बहनों को जोड़े जनजागरण के माध्यम से भी ऐसे विधर्मियो का मुकाबला हम आसानी से कर सकते है। हमसब मजबूती के साथ अपने धर्म से जुड़कर सनातन को मजबूत करे यह हमारा कर्तव्य भी है और जिम्मेदारी भी