बालोद-एलआईसी सहित अन्य संस्थाओं के करोड़ों रुपए शेयर बाजार में डूबने की आशंका के बाद कांग्रेस ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इस मुद्दे को लेकर जिला काग्रेस कमेटी के नेतृत्व में सोमवार को जिला मुख्यालय के स्टेशन रोड स्थित एलआईसी ऑफिस के सामने धरना प्रदर्शन कर मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी किया। हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद उद्योगपति अडानी को बड़ा कारोबारी नुकसान पहुंचा है। इससे शेयर मार्केट की स्थिति भी लड़खड़ा गई थी। अडानी की कंपनियों में बड़े पैमाने पर एलआईसी और एसबीआई के निवेश को भी नुकसान पहुंचा है। कांग्रेस का आरोप है कि सरकार ने आडानी को अनुचित लाभ देने के लिये इन सरकारी संस्थाओं से निवेश करवाया था। इस निवेश के कारण देश के लाखों लोग जिन्होंने एलआईसी और एसबीआई में इन्वेस्ट किया था उन्हें नुकसान पहुंचा है। यह नुकसान केन्द्र सरकार की गलत नीतियों और अपनी चहेती कंपनियों को अनुचित लाभ पहुंचाने के तरीके की वजह से हुआ है। इन सभी मुद्दों को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रव्यापी आह्वान के तहत सोमवार को काग्रेस ने जिला मुख्यालय के स्टेशन रोड स्थित एलआईसी ऑफिस के सामने धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी किया।

हिंडनबर्ग के रिपोर्ट आने के बाद भी मोदी सरकार लीपा पोती करने में लगी हैं -भैयाराम सिन्हा
इस दौरान पूर्व विधायक भैयाराम सिन्हा ने कहा कि आज एलआईसी ऑफिस के सामने धरना प्रदर्शन कर रहे है। हिंडनबर्ग के रिपोर्ट आने के बाद भी मोदी सरकार लीपा पोती करने में लगी हैं।उन लोगो के लिए मोदी सरकार पूरा मेहरबान हैं।उन्होंने कहा कि जितना भी मीडिया में आ रहा हैं शेयर बाजार ऊपर हो रहा हैं और तमाम तरह का बहाना बनाया जा रहा है।ये बहाना नही चलेगा।हमारे राहुल गांधी बहुत दिनों से ये बात को बोल रहे है।मोदी सरकार रोजगार,मंहगाई,गरीब,किसान के मुद्दे में बात नही करते।हीरा के दाम कम हुए टैक्स भी कम हुए है लेकिन दूध दही तेल और चावल के दाम ज्यादा है।इस तरह से मोदी सरकार हम लोगो को लूटने का काम कर रही हैं।
इस दौरान जिला काग्रेस अध्यक्ष चंद्रप्रभा सुधाकर,विधायक सगीता सिन्हा, पूर्व विधायक भैयाराम सिन्हा,नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा, ब्लाक काग्रेस अध्यक्ष चन्देश हिरवानी,शहर काग्रेस अध्यक्ष अनिल यादव,विनोद शर्मा,यज्ञदेव पटेल,संजय चौधरी,धीरज उपाध्याय,रतिराम कोसमा,पदमनी साहू,हसीना बेगम तिगाला,शभु साहू प्रेमचंद सहित अन्य शामिल रहे।