प्रदेश रूचि


*छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम के द्वारा ट्विटर में सीएम पर टिप्पणी पर बवाल..युंका नेताओ ने पूर्व सीएम का फुंका पुतला*

बालोद – छत्तीसगढ़ में।सियासी घमासान तेज हो चुकी है छत्तीसगढ़  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने ट्विटर के माध्यम से दाऊद शब्द का उपयोग पर बालोद युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष संदीप साहू के नेतृत्व में पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह का पुतला दहन किया और विधानसभा अध्यक्ष संदीप साहू ने कहा कि पूर्व सीएम को राजनीति से सन्यास लेना चाहिए क्योंकि उसका मानसिक संतुलन बिगड़ चुका है सूबे के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल  को पूरा राज्य दाऊ कहते हैं जिसे एक अपराधी के नाम के साथ जोड़ना घोर निंदनीय है और इस प्रकार की टिप्पणी पूर्व सीएम को शोभा नहीं देता युवा कांग्रेस बालोद ने इसके विरोध में कचहरी चौक बालोद में पूतला दहन किया गया

  साजन पटेल ने बताया कि हमारे माटी पुत्र छत्तीसगढ़ के मुखिया  भूपेश बघेल हमारे दाऊ जी को दाऊद बोलने का जो निंदनीय काम किया है पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने और इस उम्र में उनको यह शोभा नहीं देता और राजनीति से इस्तीफा दे दीजिए*

इस कार्यक्रम विनोद बंटी शर्मा, अनिल यादव नारायण साहू दीपक चोपडा , साजन पटेल , दिनेश्वर साहू, अंचल प्रकाश साहू , अवधेश राजपूत, देवेन्द्र कुमार साहू ,गजेंद्र ढीमर ,अनिल सोनी ,अविनाश, नरेंद्र देसलहरे चंद्रकांत राणा, मोहनीश पारकर ,दानिश खान, अजहर तिगाला ,फरहान ,सेख गुलाम, निजाम खान , शादाब खान ,असरार अहमद ,नावेद खान बिट्टू बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!