बालोद,राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ द्वारा रविवार को जिला मुख्यालय बालोद में के पथ संचलन किया गया,,,,यह पथ संचलन नगर के प्रमुख मार्ग से होते हुए सरदार वल्लभ भाई पटेल मैदान में सभा के रूप में तब्दील हुई,,,,,,,पथ संचलन का जगह जगह इस लोगो ने पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया,,,,,,साथ ही भारतमाता की जय के गगन भेदी नारे लगाए,,,,,,, बताया कि प्रतिवर्ष जिले में आरएसएस के द्वारा पथ संचलन का कार्यक्रम किया जाता है,,,,,, इसी के तहत आज पथ संचलन किया गया जिसमे संघ परिवार से जुड़े लोगो के साथ साथ नगर के युवकों ने बड़ी संख्या में भाग लिया है।