बालोद-देश में लगातार हिंदुओं पर हो रही अप्रिय घटना एवं घृणा फैलाने वा झुठे विक्रटम कार्ड खेलकर मुस्लिम समाज को भड़काने वाले मौलवियों नेताओं पर नियंत्रण करने और कठोर कानून बनाने की मांग को लेकर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल बालोद जिला के गुंडरदेही, गुरुर,डोंडी लोहारा द्वारा महामहिम राष्ट्रपति भारत सरकार नई दिल्ली के नाम ज्ञापन सौंपा गया। बालोद जिला के अलग अलग प्रखंडो में विहिप पदाधिकारियों ने एसडीएम व तहसीलदार से मिलकर पत्र सौपा ।
देश में जिहादी तत्व घृणा और आतंक का वातावरण निर्माण कर रहे
विश्व हिंदू परिषद के दायित्त्वान पदाधिकारीयो ने कहा की आज देश एक विकट प्रस्थिती से जूझ रहा है। देश में जिहादी तत्व घृणा और आतंक का वातावरण निर्माण कर रहे हैं कभी सर तन से जुदा गैंग सक्रिय होता है तो कभी लव जिहाद जिहाद के अन्य प्रकारों से हिंदू समाज को आतंकित करने का षड्यंत्र किया जा रहा है। हिंदू संगठनों उनके कार्यकर्ताओं और हिंदू नेताओं पर हमले कर उनकी हत्या करने की कई घटनाएं सामने आई है। 8 जनवरी 2023 को असम के करीमगंज जिले के लोहरपुरा में बजरंग दल के एक 16 वर्षीय कार्यकर्ता संभू कैरी की एक जिहादी द्वारा चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई।
पिछले 2 वर्षों में ही बजरंग दल के 9 कार्यकर्ताओं की हत्या हुई है और 32 कार्यकर्ताओं पर हुए हमले
पिछले 2 वर्षों में ही बदेश में जिहादी तत्व घृणा और आतंक का वातावरण निर्माण कर रहे हैंजरंग दल के 9 कार्यकर्ताओं की हत्या हुई है और 32 कार्यकर्ताओं पर हमले हुए हैं जो घटना अभी दिल्ली में हुई है वह भी चिंता पैदा करती है जिसमें दो हत्यारों ने एक हिंदू की निर्मम हत्या कर दी और उसके 32 टुकड़े करने के बाद कहा कि उसके निशाने पर कई हिंदू नेता भी हैं। आतंक फैलाने के लिए किए गए इन हमलों में 2 नई रणनीतियां सामने आई है हमलो के लिए नाबालिक को आगे किया जा रहा है जो बकरों की कुर्बानी और मदरसों की शिक्षा के कारण पहले से ही क्रूरता और घृणा कूट-कूट कर भरे होते हैं। उन्होने कहा कई घटनाओं में उन्होंने हत्या करने वाले को भी सुपारी दी है जैसा कि दिल्ली से हत्याकांड से स्पष्ट हुआ है। विश्व हिंदू परिषद ने मांग किया है कि घृणा फैलाने वा झुठे विक्रटम कार्ड खेलकर मुस्लिम समाज को भड़काने वाले मौलवियों नेताओं पर नियंत्रण करने के लिए कठोर कानून बनाएं इन हमलों में सम्मिलित आवश्यको को वयस्क के समान माना जाए। जिससे आवास्को मिलने वाला संरक्षण इन क्रूर हमलावरों और हत्यारों को ना मिल सके हिंसा के लिए प्रेरित करने वाले तक विभिन्न नामों के सामने आते रहते हैं। सीबीएचआई सिटी के नाम है प्रेरक तत्व जिहादी विचारधारा है जिस पर रोक लगाने के लिए एक आवश्यक कठोर कानून बनाना चाहिए। इसके लिए आप कृपया केंद्र सरकार को उपयुक्त निर्देश दे। घृणा का वातावरण बनाने में मदरसों का बड़ा योगदान है उन पर नियंत्रण की प्रभावी व्यवस्था बनानी चाहिए। वर्तमान सर्जक व सशक्त केंद्र सरकार हिंदू समाज को हिंसा और घृणा के इस वातावरण से अवश्य मुक्त कराएं।ज्ञापन सौंपने वालों में विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष बलराम गुप्ता, डोंडी लोहारा अध्यक्ष ढाल साहू, कार्यकारी अध्यक्ष दिलीप बांडे, चिमन देशमुख,चैनसिंह निर्मलकर,मदन ठाकुर,गुंडरदेही अध्यक्ष भारत लाल साहू ,गुरुर अध्यक्ष लोकेश साहू,कार्यकारी अध्यक्ष राकेश साहू,नुरसिंह साहू, बजरंग दल संयोजक तेजेन्द्र गंजीर,मंत्री रेखराज साहू, बजरंग दल संयोजक हिमांशु महोबिया, विश्व हिंदू परिषद कार्यकारिणी अध्यक्ष चंद्रभान निषाद, बजरंग दल संयोजक फतीप कुमार साहू, बजरंग दल संयोजक विजय कोसरिया, विश्व हिंदू परिषद उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार साहू, भूषण लाल साहू, मंथिर लाल साहू, हेमंत कुमार साहू, हिंदू राम सिन्हा वही उपस्थित रहे।