प्रदेश रूचि

कुसुमकसा समिति प्रबंधन ने निकाला था फरमान: 50% बारदाना किसानों को लाना होगा, विरोध में जनपद सदस्य संजय बैस आए सामने, प्रबंधन ने फैसला लिया वापसस्वच्छता दीदीयो द्वारा धरना प्रदर्शन कर अंतिम दिन रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापनउप मुख्यमंत्री अरुण साव ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ केक काटकर अपने जन्मदिन की शुरुआत की..वही बालोद जिले के भाजपा नेताओ ने भी लोरमी पहुंचकर दिए बधाईपांच दिनों के शांतिपूर्ण आंदोलन के बाद ट्रांसपोर्टरों का बीएसपी प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन…… माइंस की गाड़ियों को रोक किया चक्काजाममुख्यमंत्री साय अब ट्रेन से भी करेंगे राज्य के विविध क्षेत्रों का दौरा….बिलासपुर में आयोजित कवि सम्मेलन सुनने अमरकंटक एक्सप्रेस से हुए रवाना…मुख्यमंत्री ने कहा – ट्रेन से यात्रा का आनंद ही अलग होता है


*बड़ी खबर:- ग्राम मंचादुर के देवांगन समाज के 50 से ज्यादा महिला पुरुष ने किया कांग्रेस प्रवेश..छग सरकार के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने सभी को पुष्प गुच्छ देकर किया स्वागत*

दुर्ग- प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ,पीसीसी महामंत्री जितेंद्र साहू के मार्गदर्शन एवं सचिव जिला कांग्रेस कमेटी चाँदखान के नेतृत्व में 50 से ज्यादा महिला व पुरुषों ने किया कांग्रेस प्रवेश ।
इस अवसर मंत्री  साहू ने सभी को पुष्प गुच्छ से स्वागत किया और कांग्रेस का गमछा भेंट कर स्वागत किया और सभी काे मिठाई खिलाकर सब को मुहं मीठा की गई। मंत्री श्री साहू ने कहा कि आप सभी का कांग्रेस परिवार में आप सभी का स्वागत है आप सभी के जुड़ने से समाजिक शक्ति एवं छत्तीसगढ़ को आगे ले जाने हेतु नए विचार कांग्रेस पार्टी को नई मज़बूती प्रदान करेगी।


देवांगन समाज के अध्यक्ष मन्नू लाल देवांगन एवं खोरबहरा राम देवांगन ने बताया कि पूर्व में भाजपा पार्टी में था लेकिन वर्तमान में कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल एवं प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के रीति नीति व किसान ,सामाजिक हितैषी कार्यो से प्रभावित होकर हम सब कांग्रेस में प्रवेश कर रहे है। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष शलानी रिवेंद्र यादव,जनपद अध्यक्ष देवेंद्र देशमुख,प्रदेश महामंत्री जितेंद्र साहू,कृषि सभापति योगिता चन्द्राकर, ब्लॉक महिला कांग्रेस अध्यक्ष पुष्पा साहू,सहकारिता प्रकोष्ट अध्यक्ष रिवेंद्र यादव,जामवंत गजपाल ,सरपंच दिलीप साहू उपस्थित थे ।


इन्होंने किया कांग्रेस पार्टी में प्रवेश तिलक देवांगन,सुंदर देवांगन,धन सिंह देवागन ,शत्रुघ्न देवागन पवन कुमार देवांगन ओमप्रकाश देवांगन,तरुण देवांगन,हरीश देवांगन,चुके राम देवांगन रामखेलावन देवांगन,ऋषि देवांगन बाबूलाल देवांगन गिरधर,गोपाल,निरंजन, जयप्रकाश मनोज कुमार,दीपक,चेतराम,ललित देवांगन ,दिलीप कुमार,महेंद्र कुमार,रामस्वरूप,तारनी,लक्ष्मी,अश्वनी,कलिंदरी, चंद्रिका,नोहर लाल देवांगन,खोर्बाहारा राम देवांगन,मन्नू लाल देवांगन,शैल देवांगन,फुलेश्वरी झाड़ू लाल देवांगन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!