प्रदेश रूचि


*पीएमजीएसवाई सड़क निर्माण में ठेकेदार की लापरवाही… सीसी रोड बनाने के बाद साइड सोल्डर काम रोका..रोज लोग हो रहे दुर्घनाग्रस्त*

बालोद-जिला मुख्यालय के नयापारा से ग्राम जगन्नाथपुर चौक तक 10.10 किमी सड़क का डामरीकरण के बाद मेड़की में 300 मीटर सीसी रोड बनाने का काम पूरा हो चुका है।लेकिन सड़क पर सोल्डर का कार्य अधूरा होने से लोग हादसे के शिकार हो रहे है। इसके बाद भी ना पीएमजीएसवाई विभाग और ना ही निर्माण कंपनी के ठेकेदार इस ओर ध्यान दे रहे हैं।ग्राम मेढ़की में दिसबर महीने में बने इस सीसी रोड पर निर्माण कंपनी ने रोड की साइड भरने का कार्य अधूरा छोड़ दिया है।सड़क के दोनों सोल्डर गड्ढे हैं ऐसे में इस सड़क से बड़ी संख्या में वाहनों की आवाजाही लगी रहती है। यहां पर सड़क हादसे हो रहे हैं।लेकिन पीएमजीएसवाई विभाग के जिम्मेदार और निर्माण कंपनी किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे हैं।

सीसी रोड का शोल्डर निर्माण अधूरा

बालोद जिला मुख्यालय के नयापारा से ग्राम जगन्नाथपुर चौक तक 10.10 किमी सड़क का डामरीकरण के बाद मेड़की में 300 मीटर सीसी रोड का निर्माण हुए एक महीने हो गए लेकिन ठेकेदार द्वारा अब तक सीसी सड़क पर सोल्डर भरा नही गया हैं जिससे ग्रामीणों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं।जिसकी मॉनिटरिंग एजेंसी पीएमजीएसवाई विभाग है।

ग्राम मेढ़की के गार्डन के समीप से भारत किराना दुकान के आगे तक करीब 300 मीटर सड़क का निर्माण दिसबर माह में ही पूर्ण कर लिया गया था।लेकिन निर्माण कंपनी ने सड़क के साइडों का भराव और सोल्डर का निर्माण नहीं किया, जिसकी वजह से यहां आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। लेकिन निर्माण कंपनी के ठेकेदार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।बता दे कि ग्राम मेढ़की में 300 मीटर सीसी सड़क का निर्माण किया गया हैं। जिसकी चौड़ाई कम होने से एक साथ चार पहिया वाहनों की आवाजाही नही हो सकती हैं।इसके वजह से एक चार पहिया वाहन को मजबूरी में पीछे करना पड़ता हैं तब कहि जाकर वाहन आगे की ओर निकलती हैं।उक्त सड़क में दो पहिया वाहनों की आवाजाही के लिए जगह ही नही बचती।सड़क के दोनों सोल्डर गड्ढे हैं ऐसे में इस सड़क से बड़ी संख्या में वाहनों की आवाजाही लगी रहती है। यहां पर सड़क हादसे हो रहे हैं, लेकिन पीएमजीएसवाई विभाग के जिम्मेदार और निर्माण कंपनी किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!