गुंडरदेही नगर मुख्यालय में रोज की तरह आज भी लगभग 4: बजे रात को अवैध रूप से प्रतिबंधित लकड़ी की परिवहन किया जा रहा था। इस बीच अर्जुंदा चौक के पास अचानक गाड़ी अनियंत्रित होकर लाइन गाड़ी से जा टकराया। घटना में प्रतिबंधित अर्जुन वृक्ष से लोड ट्रैक्टर ट्राली पलटा गया, ड्राइवर बाल-बाल बचे। पूरा घटना आज सुबह 4:00 बजे का है।
आपको बता दें कि लगातार समाचार के माध्यम से अवैध लकड़ी परिवहन को लेकर शासन प्रशासन का ध्यान आकर्षण किया जा रहा हैं, बिना रेडियम पट्टी, खराब फिटनेस , पुराने नेम प्लेट के अलावा कंडम स्थिति की गाड़ी से लगातार परिवहन हो रहा हैं, जिसमें आम राहगीर भी सुरक्षित नहीं हैं। जिसका नजारा आज देखने को मिला है गुंडरदेही नगर के अर्जुंदा चौक में प्रतिबंधित अर्जुन वृक्ष से लोड ट्रैक्टर ट्राली पलटा और लाइन गाड़ी में जा घुसी।
समाचार के माध्यम से लगातार स्थानीय प्रशासन के साथ साथ राजस्व,वन व पुलिस प्रशासन का ध्यानाकर्षण करवाया गया लेकिन पेड़ो की बलि चढ़ाने व देर रात लापरवाह तरीके से वाहन चलाने वालों को लगातार अनदेखी किये जाने के चलते आज इसका एक छोटा उदाहरण देखने को मिला यही नही गुंडरदेही में लगातार ऐसे मामलों को सामने लाने के बाद स्थानीय पुलिस द्वारा भी रात को कोई पेट्रोलिंग नहीं की जाती जिसके कारण लगभग 4: बजे कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन के जगह पर यातायात जाम होने की स्थिति निर्मित हो गई थी वही इस मामले को लेकर लगभग 5:15 बजे पुलिस विभाग के एसडीओपी एसएस मौर्य को सूचना देने के आधे घंटे बाद बड़ी मुश्किल से पुलिस की टीम पहुंची लेकिन घटना के कई घन्टो तक रोड क्लियर नही हुआ था और न ही अवैध परिवहन वाले वाहन को थाने ले जाया गया था
लगातार जिले में ऐसे मामलों को लेकर खबर प्रकाशन से कई अधिकारियों को भी खबरो को लेलर चुभन भी होती है जिसका मैसेज भी पहुंचता है लेकिनबड़ा सवाल यह भी है कि बालोद जिले के वन विभाग राजस्व विभाग के अधिकारीयो की नजर से ये लकड़ी दलाल कैसे बच निकलते है क्या वास्तव में बिन्ना सांठगांठ के लकड़ी परिवहन सम्भव है…?