प्रदेश रूचि

चुनावी घोषणा पर अमल …इस गांव के सरपंच ने चुनावी घोषणा पर किया अमल..बेटी की शादी में दिए इतने की राशि..बोले घोषणा पर आगे भी अमल किया जाएगादुर्ग में मासूम से अनाचार और हत्याकांड मामले कांग्रेस ने छग के मुख्यमंत्री का किया पुतला दहन..गृहमंत्री से किए ये मांग*कर्मा जयंती, रामजानकी मंदिर प्राण प्रतिष्ठा एवं गोटुल स्थापना कार्यक्रम में शामिल हुई जिला पंचायत अध्यक्ष तारणी चंद्राकरसुशासन तिहार को लेकर मुख्यसचिव ने विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से लिए तैयारियों का जायजा..अधिकारियो को दिए ये निर्देशरामनवमी पर शहर हुआ भगवामय..तो ईधर युवाओं ने आकर्षक झांकियो और डीजे की धुन पर थिरकते आए नजर


*रिटायर्ड लेक्चरर के घर से चोर ले उड़े एटीएम और 25 हजार नकदी,एटीएम से भी 2 लाख पार, दामाद के ड्राइवर पर शक,बालोद थानांतर्गत यहाँ का मामला…पढ़े पूरी खबर*

बालोद- जवाहर पारा के सेवानिवृत्त व्यख्याता के घर से पर्स में रखे तीन बैंकों की एटीएम कार्ड व पासवर्ड नंबर और 25 हजार नगदी की चोरी कर खाते से 2 लाख 9 हजार रुपये निकल लिए। प्रार्थिया ने अपने दामाद के ड्राइवर के ऊपर शंका जाहिर करते हुए बालोद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई हैं। प्रार्थिया कुमारी ज्योत्सना क्लाडियस ने पुलिस को बताया कि वृद्धावस्था होने से एक कागज में एटीएम के साथ एक पर्स में अपने पास सुरक्षित रखी थी उक्त एटीएम के माध्यम से जब भी मुझे पैसों की आवश्यकता होती थी तो अपने सुविधा अनुसार रकम निकालती आ रही थी । मेरे छोटी बहन एवं दमाद धमतरी में निवास करते है जो मेरे पास कभी-कभी देखरेख के लिए आना जाना करते है तथा जब भी वे लोग आते है तो वे अपने चार पहिया वाहन से एक प्रायवेट चालक पिन्टू के साथ आते थे तो वह साथ में लाये कुछ सामान को मेरे घर अंदर तक लेकर आते थे । कुछ दिन बाद पता चला कि पिन्टू मेरे दमाद के घर से कुछ रूपये पैसों एवं सामान चोरी कर लिया है तो उसे मार्च 2022 से चालक काम से हटा दिये है । 9 दिसबर 2022 को मेरे मोबाईल नंबर पर पैसा निकलने की मैसेज आने पर जानकारी होने के बाद मै अपनी पर्स के अंदर रखे एटीएम का पता किया तो उक्त तीनों बैंकों की एटीएम एवं पर्स में रखे नगदी रकम 25,000 रूपये नही होने की जानकारी अपने दमाद रोशन लाल, बहन बेटा आरोन लाल को बतायी हूं । तब बैंक जाकर अपनी उक्त खातों का स्टेटमेंट निकलवायी तब पता चला कि मेरे खाता से 25 नवंबर को दल्लीचौंक बालोद से 2 हजार रूपये का आहरण हुआ तथा अन्य रकम धमतरी के एटीएम से आहरण करना दिखा है उक्त तीनों बैंकों का कुल 2 लाख 09, रूपये एवं पर्स में रखे नगदी 25 हजार रूपये सहित 2 लाख 34 हजार रूपये का आहरण एवं चोरी कर लिया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!