प्रदेश रूचि

भर्रीगाँव पुरुर में आयोजित कर्मा जयंती कार्यक्रम में उमड़े समाज के लोग…कार्यक्रम में शामिल जिपं अध्यक्ष बोले साहू समाज प्रदेश के विकास में महती भूमिका निभा रही हैराज्यपाल रमेन डेका से मिले जिले भाजपा नेता..औपचारिक मुलाकात कर किए ये चर्चाराज्यपाल रमेन डेका ने प्रशासनिक बैठक गिरते जलस्तर पर जताई चिंता…तो वही सड़क दुर्घटना ,अवैध मादक पदार्थों की बिक्री रोकने सहित दिए ये निर्देशमेढ़की में आतिशबाजी और कलश यात्रा निकालकर मनाया गया कर्मा जयंती…नवनिर्वाचित पंच और कांग्रेस जिलाध्यक्ष का हुआ सम्मानछग के राज्यपाल का बालोद दौरा..हितग्राहियों और लखपति दीदियों से किए मुलाकात…अधिकारियो के साथ बैठक में दिए ये निर्देश


*बालोद जिले के इस ब्लाक में जेसीबी ओनर एसोसिएशन का हुआ गठन,दल्लीराजहरा के राकेश द्विवेदी बने अध्यक्ष, किराया दर भी किया गया तय*

बालोद-दल्ली राजहरा में आज  13 दिसंबर को जेसीबी ओनर एसोसिएशन की बैठक रखी गई, बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि बालोद जिले में स्थानीय लोगों को रोजगार दिलाने के उद्देश्य से बाहर से आने वाली मशीनों को रोका जाएगा एवं एक रेट पर मशीनें बालोद जिले में चलाई जाए, सभी सदस्यों द्वारा एकमत होकर एसोसिएशन का नाम मां गंगा मैया जेसीबी ओनर एसोसिएशन* रखने पर सहमति प्रदान की एवं बालोद जिले के सभी ब्लॉक में संगठन बनाने पर सहमति व्यक्त किया इसके पश्चात सर्वप्रथम डौंडी ब्लाक में *मां गंगा मैया जेसीबी ओनर एसोसिएशन, ब्लॉक-डौंडी का सर्वसम्मति से राकेश द्विवेदी को अध्यक्ष चुना गया एवं उपाध्यक्ष- *लक्ष्मण पाटिल *सचिव*- *द्वारका साहू* *सह सचिव*- *मेहरसिंह* एवं *कोषाध्यक्ष*- *हितेश साहू* ,*मीडिया प्रभारी* – *हनी मथारू* को बनाया गया समिति के सभी सदस्यों द्वारा तत्काल पंजीयन राशि भी जमा की गई एवं आगामी 15.12. 2022 से यूनियन द्वारा निर्धारित मूल्यों पर जेसीबी चलाए जाने की सहमति भी प्रदान की *”मां गंगा मैया जेसीबी ओनर यूनियन द्वारा *प्रति घंटे 1300 रुपए हाईवा लोडिंग ₹700 टिप्पर लोडिंग ₹400 माजदा लोडिंग ₹300 ट्रैक्टर लोडिंग ₹250 एवं जेसीबी का महीना किराया ₹120000 रुपए 240 घंटे* तय किया गया एवं बैठक में यह भी तय किया गया कि बालोद जिले की समस्त पंजीकृत मशीनों को स्टीकर प्रदान किया जाएगा एवं बाहर से आने वाली मशीनों को रोका जाएगा बालोद जिले में केवल स्थानी यूनियन में पंजीकृत मशीनें ही चलाई जाएंगी|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!