प्रदेश रूचि

राज्यपाल रमेन डेका ने प्रशासनिक बैठक गिरते जलस्तर पर जताई चिंता…तो वही सड़क दुर्घटना ,अवैध मादक पदार्थों की बिक्री रोकने सहित दिए ये निर्देशमेढ़की में आतिशबाजी और कलश यात्रा निकालकर मनाया गया कर्मा जयंती…नवनिर्वाचित पंच और कांग्रेस जिलाध्यक्ष का हुआ सम्मानछग के राज्यपाल का बालोद दौरा..हितग्राहियों और लखपति दीदियों से किए मुलाकात…अधिकारियो के साथ बैठक में दिए ये निर्देशअभिप्रेरणा ग्रुप का अभिनव पहल… हिन्दू नववर्ष में दीपमाला से सुशोभित हुआ माँ शीतला का पावन धामछग के राज्यपाल रमेन डेका आज और कल रहेंगे बालोद जिले के प्रवास पर…अधिकारियो के साथ करेंगे बैठक .. केंद्रीय योजनाओं के कार्यों का करेंगे समीक्षा


*प्रेमी ने अपने ही प्रेमिका का किसी अन्य से प्रेम प्रसंग के शक में कर दी हत्या,घटना के 24 घंटो के भीतर पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार*

धमतरी:- धमतरी जिले मगरलोड थाना क्षेत्र अंतर्गत हत्या के मामले को पुलिस ने घटना के 24 घन्टे के भीतर सुलझा ली है मामले में हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है पूरे मामले तारेन्द्र कुमार साहू रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह दिनांक 12.12.22 को शाम करीबन 05.30 बजे अपने जीजा खिलेश्वर साहू के साथ अपने मोटर सायकल से मगरलोड से सिंगपुर की ओर घूमने जा रहे थे कि रेशमी चाय ठेला के पास भीड देखकर जाकर देखा तो इसकी फुलबहन रेशमी साहू लहुलुहान हालत मे पडी थी उसके सिर में गंभीर चोट का निशान था जिसे ईलाज हेतु शासकीय अस्पताल मगरलोड ले गये जहां ईलाज दौरान डॉक्टर द्वारा रेशमी साहू की मृत्यु होना बताना एवं प्रेम प्रसंग मे संदेह के चलते डॉक्टर शत्रुहन साहू के द्वारा रेशमी साहू को किसी ठोस वस्तु से गंभीर चोट पहुंचाकर हत्या करना संदेह व्यक्त करने पर थाना मगरलोड के अपराध क्रमांक – 352 / 2022 धारा 302,201 भादवि.कायम कर विवेचना में लिया गया।

उक्त प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिया गया था। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में एसडीओपी.कुरूद के नेतृत्व में थाना प्रभारी द्वारा उक्त आरोपी शत्रुहन साहू को उसके निवास स्थान ग्राम खिसोरा से हिरासत मे लेकर पूछताछ पर मृतिका से पिछले 04 साल से प्रेम प्रसंग होना व मृतिका रेशमी साहू को किसी अन्य व्यक्ति से प्रेम संबंध होने की बात पता चलने पर वाद-विवाद होकर आवेश मे आकर आकर लकडी का डण्डा से 03 बार जोर से प्राणघातक वारकर हत्या कर दिया आरोपी के निशादेही पर घटना में प्रयुक्त 01 नग लकड़ी का डण्डा एवं परिवहन में प्रयुक्त मो.सा. हिरो होण्डा पैसन प्लस कमांक सीजी 04 सी. एन. 2234 को जप्त किया गया एवं आरोपी को गिर कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!