प्रदेश रूचि

राज्यपाल रमेन डेका ने प्रशासनिक बैठक गिरते जलस्तर पर जताई चिंता…तो वही सड़क दुर्घटना ,अवैध मादक पदार्थों की बिक्री रोकने सहित दिए ये निर्देशमेढ़की में आतिशबाजी और कलश यात्रा निकालकर मनाया गया कर्मा जयंती…नवनिर्वाचित पंच और कांग्रेस जिलाध्यक्ष का हुआ सम्मानछग के राज्यपाल का बालोद दौरा..हितग्राहियों और लखपति दीदियों से किए मुलाकात…अधिकारियो के साथ बैठक में दिए ये निर्देशअभिप्रेरणा ग्रुप का अभिनव पहल… हिन्दू नववर्ष में दीपमाला से सुशोभित हुआ माँ शीतला का पावन धामछग के राज्यपाल रमेन डेका आज और कल रहेंगे बालोद जिले के प्रवास पर…अधिकारियो के साथ करेंगे बैठक .. केंद्रीय योजनाओं के कार्यों का करेंगे समीक्षा


*Video:-देश छठी हाई स्पीड ट्रेन की मिली सौगात ,पहले ही दिन हाई स्पीड ट्रेन 20 मिनट लेट पहुंची दुर्ग,इस सुविधा से छत्तीसगढ़ को कितना फायदा,मामले पर रास व लोस सांसद ने कहा…*

 

रविवार को देश को छठी वंदे भारत एक्सप्रेस के रूप में नई हाई स्पीड ट्रैन मिल चुकी है. रविवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छठी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह ट्रेन बिलासपुर-नागपुर रूट पर चलेगी. इसकी अधिकतम स्पीड 200 किलोमीटर प्रति घंटा होगी. यह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सभी आधुनिक तकनीक से लैस होगी. ट्रैन के स्वागत के लिए जगह-जगह भाजपाई उत्साहित नजर आए और इसी कड़ी में दुर्ग स्टेशन पर सांसद विजय बघेल, रास सांसद सरोज पांडेय, दुर्ग जिला अध्यक्ष जीतेन्द्र वर्मा सहित सैकड़ों की तादाद के भाजपाई एवं आम लोग भी नजर आए. इस दौरान पहले दिन ही ट्रेन तकरीबन 20 मिनट लेट से पहुंचने पर कई सवाल भी उठ रहे है.

देखे वीडियो,👇👇

 

नागपुर से बिलासपुर के रूट में चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत आज से हो गई है जिसको खुद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाई. और जिसे लेकर तमाम जगहों पर भाजपाइयों में उत्साह देखने को मिला, हर बड़े स्टेशन पर भाजपाई नेता पदाधिकारी वंदे भारत एक्सप्रेस के स्वागत के लिए उत्साहित नजर आए.इस ट्रेन का स्टॉपेज रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव और गोंदिया दिया गया है. इस ट्रेन में 16 कोच हैं, जिनमें 14 चेयर कार और 2 एग्जीक्यूटीव चेयर कार दिए गए हैं. यह मध्य भारत की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन है. यह ट्रेन भारत में सबसे तेज स्पीड से चलने वाली ट्रेन हैं, जो 52 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है. इसे 180 से 200 किलोमीटर प्रति घंटे ते चलाया जा सकता है. इसके सभी कोच एसी हैं और ऑटोमेटिक गेट हैं. विमानों जैसी कई सुविधाएं दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!