बालोद- जिले के राजाराव पठार मेंआयोजित मेले के दौरान यातायात व्यवस्था की खुली पोल, एनएच 30 और एनएच 930 में वाहनों का घंटो जाम लगा रहा,जिससे इस रोड से गुजरने वाले लोगो को हैवी ट्रैफिक जाम के चलते मुसीबतों का सामना करना पड़ा इस दौरान बालोद यातायात विभाग तथा गुरुर व पुरुर पुलिस व्यवस्था की पोल खुल गई
दरअसल आज वीर मेला का अंतिम दिन होने के चलते राजाराव पठार में कई जिलों के सामाजिक लोग इस मेले में शामिल हुए और मेले में आने वाले भीड़ के चलते धमतरी और कांकेर से रूट डायवर्शन किया गया था लेकिन इस बीच बालोद धमतरी मार्ग में ट्रको को पुरुर चौक के पास रूकवा दिया गया इस बीच शाम को सड़क पर जब आवाजाही बढ़ी तो कई ट्रक चालक ट्रके छोड़कर मौके से गायब हो गए थे जिसके चलते सड़क पर गाड़ियों की आवाजाही बढ़ने से पूरे सड़क पर जाम लग गई इस दौरान कुछ यात्री बस भी गलत तरीके से बसों को बीच सड़क पर खड़ा कर दिया गया लेकिन इन अव्यवस्थित वाहनों को व्यवस्थित करने कोई भी जिम्मेदार नजर नही आये इस दौरान कई बाइक चालक सड़क किनारे झाड़ियों से निकलने के प्रयास में गाड़ी सहित गिर गए तो वही जल्दबाजी के चक्कर मे नशे में।धुत कुछ मोटरसाइकिल चालक 4 पहिया वाहनों में अनियंत्रित होकर घुस गए जिसके चलते सड़क पर विवाद की स्थिति भी निर्मित होती रही ।