बालोद..सर्व आदिवासी समाज द्वारा शहीद वीर नारायण सिंह को याद करते हुए वीर मेले का आयोजन बालोद कांकेर व धमतरी सीमा के राजाराव पठार में किया गया…. जिसमें बालोद जिले के अलावा अन्य जिलों से आदिवासी समाज के लोग शामिल हुए ….मेले में आदिवासी परंपरा अनुरूप देवी- देवताओ का पूजन किया गया और डांग इत्यादि भी नजर आये.पहले दिन के इस वीर मेला के शुभारंभ में छत्तीसगढ़ प्रथम नेता प्रतिपक्ष व कद्दावर भाजपा नेता नंद कुमार साय इस कार्यक्रम में शामिल हुए
वीर मेला को लेकर आयोजन समिति के पदाधिकारी रेवा राम रावटे व तुलसी मरकाम कि माने तो वीर मेला का आयोजन का यह 9 वां वर्ष है….जिसकी शुरुआत आज से की गई है..वही 3 दिनों तक चलने वाले इस वीर मेला में समाज के पदाधिकारियों से लेकर प्रदेश भर के राजनीतिक हस्तियां भी शामिल होंगे… इस मंच के माध्यम से जहां आदिवासियों की समस्याओं पर चर्चा होगी…तथा समाज के प्रतिभाओं का सम्मान भी किया जाएगा…वही 10 दिसंबर को इस एक पर सूबे के मुख्यमंत्री भूपेश बधेल भी शामिल होंगे… इस दौरान सीएम के हाथों शहीद वीर नारायण सिंह के प्रतिमा का भी अनावरण किये जाने की बात कही गई .
आपको बतादे आज से प्रारंभ हुए इस वीरमेला को लेकर आदिवासी समाज के लोगो से मिली जानकारी के अनुसार वीर को श्रद्धांजलि देने सोनाखान से मिट्टी लाकर चढ़ाया जाता है… साथ ही प्रदेश के अलग- अलग जगहो से यहां वीर पुत्र को श्रद्धांजलि देने देवी- देवता आते है….जिसे देखने न केवल जिले से बल्कि छत्तीसगढ़ के अलावा अन्य प्रदेशों से भी सामाजिक लोग हजारों की संख्या में इस मेला में शामिल होते है।