बालोद-अनियमित स्वास्थ्य जीवन दीप कर्मचारी अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर 25 से 27 नवंबर तक हड़ताल में जाने के लिए कलेक्टर को ज्ञापन सौपते हुए तीन दिनों के अंदर मागे पूरी नही हुई तो अनिश्चित कालीन हड़ताल में जाने की चेतावनी दिया हैं।कलेक्टर को सौपे गए ज्ञापन में बताया गया कि छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य जीवन दीप कर्मचारी कल्याण महासंघ द्वारा दिनांक 26 सितंबर 2022 से अपने तीन सुत्रीय जायज मांगों के लिए लगातार चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करते आ रहे हैं, फिर भी शासन प्रशासन द्वारा हमारी जायज मांगों को अनदेखा कर कोई भी ठोस निर्णय आज पर्यन्त तक नही ले पाए है. हमने लगातार आवेदन निवेदन ज्ञापन दिया जिसका आज तक कोई प्रतिफल और कार्यवाही करते हुए जिला प्रशासन ने संघ संगठन को अवगत नही करवाया है। अनियमित जीवन दीप कर्मचारी मजबुर है, क्योंकि आज भी बहुत ही अल्प वेतन में 8-12 घंटे कार्य लेकर 2घंटे का ही वेतन दिया जाता है, हमारी पहली मांग श्रम अधिनियम 1948 के तहत कलेक्टर दैनिक वेतन भुगतान है, जिसे जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के समस्त कार्यालय जैसे जिला चिकित्सालय सिविल अस्पताल समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अधिकारियों द्वारा सही निर्णय लेकर आज भी शासन के द्वारा भेजे गए आदेशों का पालन न करते हुए बजट का हवाला दिया जा रहा है संचालनालय स्वास्थ्य सेवायें, छत्तीसगढ़ विभागाध्यक्ष कार्यालय अटल नगर रायपुर पत्र क्रमांक / अस्त प्रशा/ 2022 / NS–138/350 अटल नगर रायपुर 24/04/2022 के आदेशों को दर किनारा कर वेतन विसंगति को दूर नहीं कर रहे है, और दिनांक 25 से 27 नवंबर 2022 तक अपने मौलिक अधिकार और जायज मांगों के लिए अनियमित जीवन दीप कर्मचारी तीन दिवसीय इडताल पर जाने के लिए मजबूर है
हमारी जायज मांगों को जल्द से जल्द बिना किसी भी अनियमित जीवन दीप कर्मचारी को छंटनी किये बगैर पूरा करें अन्यथा हम अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने पर विवश हो जाएंगे, जिसका पूर्ण जिम्मेदार शासन प्रशासन होगा। हमारी जायज मांगों को तीन दिवस के भीतर पुर्ण करना सुनिश्चित करते हुए कि गई कार्यवाही का संघ संगठन को अवगत करवाये।