प्रदेश रूचि

बड़ी खबर :- NH30 में भीषण सड़क हादसा,दुर्घटना में 4 लोगो की हुई मौतदेखिए कलेक्टर साहब बालोद आरटीओ की मेहरबानी से अनफिट बसों की बढ़ी रफ्तार… इधर बालोद परिवहन संघ ने भी सांसद के पास रख दी अपनी मांगकुसुमकसा समिति प्रबंधन ने निकाला था फरमान: 50% बारदाना किसानों को लाना होगा, विरोध में जनपद सदस्य संजय बैस आए सामने, प्रबंधन ने फैसला लिया वापसस्वच्छता दीदीयो द्वारा धरना प्रदर्शन कर अंतिम दिन रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापनउप मुख्यमंत्री अरुण साव ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ केक काटकर अपने जन्मदिन की शुरुआत की..वही बालोद जिले के भाजपा नेताओ ने भी लोरमी पहुंचकर दिए बधाई


प्रदेशरूचि लगातार:- पंचायत की जमीन पर वन समिति में बन रहे काम्प्लेक्स पर रोक के आदेश के बाद भी कार्य जारी,सरपंच ने विभाग पर लगाया मनमानी का आरोप,तहसीलदार के पास हुई शिकायत

 

बालोद/कुसुमकसा –प्राथमिक लघु वनोपज समिति मर्यादित कुसुमकसा के कार्यालय भवन में कुछ वर्ष पूर्व निर्मित बाउंड्रीवाल की दीवाल को उच्च कार्यालय के बिना अनुमति के तोड़कर दुकानों का निर्माण किये जाने का समाचार प्रदेशरूचि में प्रकाशित होते ही वन विभाग बालोद से उक्ताशय की जांच करने अधिकारी पहुंचने की बात सामने आ रही है

पूर्व में प्रकाशित खबर 

 

*समिति प्रबंधक भर्ती विवाद के बीच कुसुमकसा लघुवनोपज समिति में फिर आया नया विवाद..इस बार क्या है विवाद का कारण..पढ़े पूरी खबर*

तो वही सरपंच ग्राम पंचायत कुसुमकसा के द्वारा उक्त निर्माण कार्य को रोकने के आदेश को विभाग द्वारा दरकिनार कर निर्माण कार्य शुक्रवार को भी चालू रखा गया , निर्माण कार्य चालू होने की जानकारी मिलने पर 11 बजे सरपंच ग्राम पंचायत कुसुमकसा द्वारा निर्माण स्थल पहुंचकर निर्माण कार्य को बंदकर दस्तावेज ग्राम पंचायत में प्रस्तुत करने का निर्देश देकर पंचायत भवन आ गए ,सरपंच के निर्माण स्थल से जाते ही समिति के कर्मचारियों द्वारा पुनः निर्माण कार्य चालू कर दिया गया

,पुनः निर्माण कार्य चालू होने की जानकारी मिलते ही सरपंच निर्माण स्थल पहुंचकर निर्माण कार्य को बंद कराया , व तहसीलदार डोंडी अतिरिक्त तहसील दार दल्लीराजहरा को लघु वनोपज सहकारी समिति मर्यादित भवन के पास अवैध दुकान निर्माण को तोड़ने आदेशित करने आवेदन दिया जिसमें खसरा न 358 का टुकड़ा में अवैध रूप से दुकान का निर्माण किया जा रहा है ,ग्राम पंचायत द्वारा निर्माण कार्य को रोकने सूचना तामीली के उपरांत भी अवैध निर्माण कार्य अनवरत रूप से चालू है ,अवैध निर्माण कार्य को तोड़कर स्थल खाली कराने का निवेदन किया गया है

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत की उक्त जमीन जिस पर प्राथमिक लघु वनोपज समिति मर्यादित कुसुमकसा का कार्यालय है उस जमीन पर उक्त समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों ने बाउंड्रीवाल के अंदर समिति के उपयोग हेतु स्टोर रूम ,शौचालय व दुकान निर्माण के लिए पगड़ी धारक को देने की जानकारी देते हुए निर्माण के समस्त खर्च पगड़ीधारक स्वयं के खर्च से बाउंड्रीवाल के अंदर उक्त निर्माण कार्य कराकर दुकान संचालित करेगा व दुकान का किराया 500 रुपये प्रतिमाह समिति में जमा करेगा तथा पांच साल बाद 10 प्रतिशत किराए में वृद्धि किये जाने का सर्वसम्मति से प्रस्ताव किये जाने का उल्लेख है किंतु शासकीय मद से निर्मित बाउंड्रीवाल को उच्चधिकारियों के बिना अनुमति के तोड़ना शासकीय सम्पत्ति का नुकसान करना प्रतीत हो रहा है ,ग्राम पंचायत में 23 नवम्बर को दिए गए आवेदन के साथ प्रस्ताव में पुखराज अध्यक्ष , रेवती बाई उपाध्यक्ष , सदस्यगण रूपोबाई,राजकुमार पलटूराम, बसन्तराम , संत्रीबाई, सहाबए , फूलमत बाई का नाम है
ग्राम पंचायत कुसुमकसा की उक्त जमीन जिसमे प्राथमिक लघु वनोपज समिति मर्यादित का भवन निर्माण हेतु पूर्व में जमीन आबंटित किया गया था जिसमे उक्त समिति का भवन शासकीय मद से बना था उक्त शासकीय जमीन पर समिति के पदाधिकारियों द्वारा किसी निजी आदमी (पगड़ीधारक ) को बिना ग्राम पंचायत के अनुमति निर्माण कार्य कराने के लिए प्रस्ताव लेकर निर्माण कार्य चालू कराना अनुचित प्रतीत हो रहा है ,वन विभाग के आला अधिकारी बाउंड्रीवाल को तोड़ने पर क्या कार्यवाही करते है ग्रामीणों में चर्चा का विषय है
उक्त भवन से लगा रिक्त भूमि ( मुरुम गड्ढा)में ग्राम पंचायत द्वारा पूर्व से शासकीय अस्पताल निर्माण हेतु आरक्षित है वहां छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के 19 सितम्बर को कुसुमकसा भेंट मुलाकात कार्यक्रम में 20 बिस्तर अस्पताल की घोषणा की थी जिसका निर्माण कार्य भी जल्द प्रारम्भ हो जाएगा

मिली जानकारी के अनुसार प्रदेशरूचि में समाचार प्रकाशित होने के बाद बालोद जिला कार्यालय से जांच करने अधिकारीयो की टीम पहुंचने की बात सामने आ रही है हालांकि इस मामले पर स्थानीय कर्मचारियों ने कुछ भी जानकारी देने से बचते रहे जिसके चलते मामले की आधिकारिक पुष्टि नही हो पाई लेकिन ग्रामीणो के अनुसार कुछ विभागीय टीम पहुंचने की बात सामने आ रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!