बालोद/ कुसुमकसा (ओम गोलछा)--वन विभाग में समिति प्रबंधक भर्ती मामला अभी शांत भी नही हुआ है इस बीच कुसुमकसा लघुवनोपज समिति के एक कार्य को लेकर फिर एक विवाद गहराने लगा है । कुसुमकसा में राष्ट्रीय राज मार्ग 930 मुख्य मार्ग से लगा प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समिति मर्यादित के कार्यालय के सामने की बाउंड्रीवाल (अहाता) को तोड़कर चार दुकान का अवैध निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से उक्त अवैध निर्माण पर रोक लगाकर उचित कार्यवाही करने की मांग की है
शासकीय भवन के अहाता को तोड़कर उस पर नयी दीवाल खड़ी कर दुकान बनाया जा रहा है , शासकीय भवन के अहाता की दीवाल को तोड़ने के लिए शासन से अनुमति ली गयी या नही जांच का विषय है ,किसके अनुमति से अहाता की दीवाल को तोड़कर दुकानों का निर्माण कराया जा रहा है ,दुकानों के निर्माण के लिए शासन द्वारा कोई राशि प्रदान की गयी है निजी व्यक्ति द्वारा वनोपज सहकारी समिति के आड़ में दुकानों का निर्माण करा रहा है , इसकी जानकारी नही मिल पायी है ,ग्राम पंचायत कुसुमकसा में उक्त निर्माण को लेकर जानकारी लेने पर अनभिज्ञता जाहिर करते हुए दिखवाने की बात कही
गौरतलब है कि उक्त भवन के सामने से राष्ट्रीय राज मार्ग 930 का सड़क निर्माण चल रहा है ,भवन निर्माणाधीन मार्ग से लगभग 50 फिट की दूरी में भवन का अहाता निर्मित था ,भवन का अहाता गिराया गया तो ग्रामीणों ने समझा कि अहाता का निर्माण हुए काफी वर्ष हो गया है ,तो अहाता गिर गया होगा उसे नया बना रहे है किंतु अहाता निर्माण के साथ चार दुकानों का निर्माण बिना पंचायत के सहमति के बिना कराया जाना दबंगता दिखता प्रतीत हो रहा है
शिवराम सिन्द्रामे सरपंच ग्राम पंचायत कुसुमकसा ने बताया कि प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समिति कुसुमकसा के कार्यालय के सामने दुकान निर्माण की जानकारी मिली है उक्त निर्माण के सम्बंध में ग्राम पंचायत में कोई जानकारी नही है ,पंचायत द्वारा नोटिस भेजकर निर्माण कार्य को बंद कराने की बात कही
गंगूराम मंडावी अतिरिक्त प्रभार प्रबन्धक प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समिति मर्यादित कुसुमकसा ने बताया कि समिति के द्वारा प्रस्ताव पारित किया गया है कि दुकान का निर्माण कराकर किराए में देना है ,