बालोद- छत्तीसगढ़ प्रदेश लेखक संघ एवं प्रदेश स्टांप विक्रेता जन कल्याण संघ के तत्वाधान में संयुक्त वार्षिक महाधिवेशन का आयोजन गत दिनों रायपुर में सम्पन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सुरेंद्र शर्मा अध्यक्ष कृषि कल्याण विकास परिषद बोर्ड छत्तीसगढ़ शासन(केबिनेट मंत्री दर्जा)एवं विकास उपाध्याय विधायक पश्चिम रायपुर एवं संसदीय सचिव उपस्थित रहे इस अधिवेशन के माध्यम से छत्तीसगढ़ प्रदेश दस्तावेज लेखक एवं प्रदेश स्टांप विक्रेता जन कल्याण संघ के द्वारा छत्तीसगढ़ शासन को अपनी समस्याओं से अवगत कराया गया एवं दस सूत्री मांग पत्र प्रस्तुत किया गया। दस्तावेज लेखक संघ बालोद के अध्यक्ष लक्ष्मी दुबे ने दस्तावेज लेखकों के विभिन्न समस्याओं के बारे में अपनी 10 सूत्रीय मांगों को पूर्ण करने की बात शासन के समक्ष रखी। उंन्होने कहा कि दस्तावेज लेखक शासन के महत्वपूर्ण अंग हैँ l जमीन रजिस्ट्री के साथ अन्य महत्वपूर्ण कार्य करते हैँ परन्तु आज तक छत्तीसगढ़ मे दस्तावेज लेखको को विभिन्न समस्याओ झेलना पड़ रहा हैँ।
दस्तावेज लेखकों को उचित मानदेय वा फीस वृद्धि कर सुरक्षा भविष्य निधि राशि दिया जावे,साथ ही आकस्मिक दुर्घटना होने पर परिवार वालो को दस लाख रुपये बीमा कवरेज के रूप मे आर्थिक सहयोग राशि प्रदान किये जाने की मांग की l इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ दस्तावेज लेखक संघ के प्रदेश अध्यक्ष मनीष गुप्ता ईटाम्प विकेता संघ प्रदेश अध्यक्ष जगदीश साहू एवं प्रदेश कोषाध्यक्ष प्रदेश पदाधिकारी गणआदि के साथ बालोद दस्तावेज लेखक संघ के अध्यक्ष लक्ष्मी दुबे, शिव कुमार गौतम, देवनारायण पटेल, मनोहर साहू, भूपेंद्र चंद्राकर ,संजय कुमार पटेल, जुनैद कुरेशी, गोल्डी अग्रवाल, अक्षय कुमार यादव, लोचन पटेल, कमलेश सिन्हा, दिलेश्वर बेलचंदन, देवेंद्र कुमार पटेल ,जयंत कुमार ,सोमेश कुमार साहू, रूपकिशन साहू, जनक चंद्राकर, भोपेन्द्र सिंह गूगेल, कृष्णा पटवा, मिथिलेश कुमार,अकलम कुरैशी व गुरुर, डौंडीलोहारा, गुंडरदेही, डौंडी तहसील के दस्तावेज लेखक,स्टाम्प वेंडर उपस्थित थे।