बालोद-बालोद शहर में चल रहे अवैध प्लाटिंग व निर्माण करने के मामले में नगर पालिका ने बड़ी कार्रवाई की है। सीएमओ ने 17 लोगों के विरुद्घ नोटिस जारी किया है । नोटिस के बाद अवैध प्लाटिंग से जुड़े लोगों में हड़कंप है। बालोद नगर पालिका क्षेत्र के 17 लोगों को नोटिस जारी किया गया है।जिला मुख्यालय के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रो में अवैध प्लाटिंग का काम धड़ल्ले से चल रहा है। पिछले कुछ सालों में कई जगहों पर कालोनी भी खडी हो गई, वही राजस्व विभाग द्वारा जनवरी माह चार अवैध प्लाटिंग पर कार्यवाही केवल खानापूर्ति के लिए किया था जिसके बाद भूल गई और अवैध प्लाटिंग का खेल फिर शुरू हो गया हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में बिना अनुमति के अवैध प्लाटिंग व कालोनी खड़ी हो गई है, लेकिन राजस्व अमले को देखने तक की फुरसत नहीं। इस कारण अवैध प्लाटिंग का धंधा फलता-फूलता जा रहा है।
17 लोगों को नोटिस जारी करने का दावा नगर पालिका प्रशासन कर रही है, उनके नाम भी स्पष्ट नहीं
नगर पालिका सहित ग्रामीण क्षेत्रो में भूमाफियाओं द्वारा लगातार कृषि भूमि में अवैध प्लॉटिंग का काम किया जा रहा है, जिसे लेकर स्थानीय प्रशासन अब सख्त नजर आ रहा है। इसके पूर्व में नगर पालिका की प्रशासन द्वारा अवैध प्लाट कटिंग करने तथा कुछ लोगों को नोटिस जारी करने का दावा नगर पालिका प्रशासन करती है। लेकिन कब किसे क्या नोटिस जारी किया गया यह नगर पालिका प्रशासन स्पष्ट नहीं कर रही हैं।ज्ञात हो कि नगर पालिका बालोद क्षेत्र सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रो में अवैध प्लाटिंग धड़ल्ले से किया जा रहा हैं। अवैध प्लाटिंग करने वालों के खिलाफ नगर पालिका प्रशासन द्वारा की जा रही कार्रवाई को लेकर कई प्रश्न खड़े हो रहे है। शहर में अवैध प्लाटिंग करके जमीन बेचने वालों का कारोबार जोरों से चल रहा है। मामले में अब भी जिन 17 लोगों को नोटिस जारी करने का दावा नगर पालिका प्रशासन कर रही है, उनके नाम भी स्पष्ट नहीं कर रही।
नगर पालिका ने 11 जनवरी को 17 भूमि स्वामी को जारी किया था नोटिस
नगर पालिका के सीएमओ द्वारा 11 जनवरी 2022 को 17 भूस्वामी को नोटिस थमाया था। लेकिन पालिका के नोटिस को दरकिनार कर प्लांट में लगे खभो को अब तक नही हटाया गया है।नगर पालिका ने नोटिस जारी किया था जिसमे प्रमुख रूप से बालोद के खसरा नंबर 533/4, 533/13 हेमंत तिवारी, खसरा नंबर 513/ 16,523/2 बुधारू, खसरा नंबर 731/2,732 धनेश्वरी, खसरा नंबर 533/1 बद्रीनाथ ,खसरा नंबर 533/3, 543/1 कृष्ण कुमार, खसरा नंबर 533/7,533/8,543/3 कृष्ण कुमार,खसरा नंबर 574 /4 दुर्गहीन ,खसरा नंबर 575/7 मुकुंद , खसरा नंबर 65/1 ,67,चेतनलाल, खसरा नंबर 631 रकबा 0.68 सुनीता जैन ताराचंद जैन,खसरा नंबर 634/2 , 634/3 ,में गोपाल राईस मिल बालोद नरेंद्र कुमार,खसरा नंबर 731/ 27, 732 ,रकबा 0.326 ,0.0890 धनेश्वरी,खसरा नंबर 917 /1 ,रकबा 1.473 चन्द्रहास, बालोद खसरा नंबर 731/28 कुलेश्वरी एवं पाररास पटवारी हल्का नंबर 30 के अंतर्गत 4 भूस्वामी जिसमे खसरा नंबर 138/15 ,रकबा 0.337 प्रेमलाल,पाररास खसरा नंबर 639/1,639/2 ,639/3,रकबा 0.142,0.91,0.91 मुकेश ओटवाणी और खसरा नंबर 655/3 रकबा 0.156 भूस्वामी दुष्यंत को नोटिस जारी कर केवल खानापूर्ति किया था।