बालोद- बालोद जिले के गुंडरदेही विधायक व संसदीय सचिव के कई अलग अलग चेहरे आपने देखे होंगे कभी देर रात बिजली सुधार कार्य अवलोकन करने तो कभी कही घटना दुर्घटना पर घटना स्थल तक पहुंच जाना कुछ ऐसा मामला फिर एक बार सामने आया
दरअसल गुंडरदेही देसी मदिरा दुकान के सेल्समैन प्रदीप कुमार मंडल पिता व्यास नारायण मंडल अपनी ड्यूटी कर अपने घर अर्जुंदा टिकरी जा रहे थे तभी अचानक अपने गांव से तकरीबन 1 किलोमीटर पहले सामने बाइक का पहिया फट जाने से वाहन सहित अनियंत्रित होकर गिर गया और देर रात करीब 11:00 बजे घायल अवस्था मे प्रदीप सड़क किनारे गिरा हुआ था
इसी दरम्यान गुंडरदेही की ओर से क्षेत्रीय विधायक एवं संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद रायपुर मीटिंग अटेंड कर आ रहे थे तभी उनको देखकर अपना वाहन वही रोके और तत्काल अर्जुंदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से 108 बुलाकर उनको हॉस्पिटल लेकर आए उसके पश्चात ड्यूटी डॉक्टर के द्वारा पूर्ण पुष्टि होने पर अपना गृह निवास पहुंचे।