प्रदेश रूचि

बड़ी खबर :- NH30 में भीषण सड़क हादसा,दुर्घटना में 4 लोगो की हुई मौतदेखिए कलेक्टर साहब बालोद आरटीओ की मेहरबानी से अनफिट बसों की बढ़ी रफ्तार… इधर बालोद परिवहन संघ ने भी सांसद के पास रख दी अपनी मांगकुसुमकसा समिति प्रबंधन ने निकाला था फरमान: 50% बारदाना किसानों को लाना होगा, विरोध में जनपद सदस्य संजय बैस आए सामने, प्रबंधन ने फैसला लिया वापसस्वच्छता दीदीयो द्वारा धरना प्रदर्शन कर अंतिम दिन रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापनउप मुख्यमंत्री अरुण साव ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ केक काटकर अपने जन्मदिन की शुरुआत की..वही बालोद जिले के भाजपा नेताओ ने भी लोरमी पहुंचकर दिए बधाई


*दल्लीराजहरा व्यापारी संघ की देर रात तक चली बैठक, शहर बंद आह्वान स्थगित, राजा पार्षद के खिलाफ़ मामला हुआ दर्ज,अब व्यापारी संघ टीआई को हटाने की कर रहे मांग..क्या है पूरा मामला पढ़े.. प्रदेशरूचि पर*

 

बालोद – जिले का अयस्क नगरी कहे जाने वाला शहर दल्लीराजहरा जहां पिछले कुछ दिनों से अपराधिक घटनाओं में लगातार वृद्धि हुई है जिसको लेकर स्थानीय लोगो के साथ साथ स्थानीय व्यापारियों में भी जबरदस्त आक्रोश देखा जा रहा है वही शहर में बढ़ते अपराध को लेकर आज राजहरा व्यपारी संघ ने दल्लीराजहरा बंद करने की पूरी तैयारी कर ली थी जिसको लेकर देर रात तक बैठकों का दौर भी चला बैठक की जानकारी जब पुलिस व प्रशासन के उच्चाधिकारियों को मिली तो रात को ही पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों और व्यापारी संघ के पदाधिकारियों के बीच बातचीत के बाद आज के दल्लीराजहरा बंद को स्थगित कर दिया गया 

वही मामले की लेकर दल्लीराजहरा व्यापारी संघ अध्यक्ष गोविंद वाधवानी ने प्रदेशरूचि से चर्चा कर बताया कि दल्लीराजहरा ने हमारे नए टीआई आने के बाद आपराधिक घटनाओं में बढ़ोतरी हुई और असमाजिक तत्वों से अब व्यापारी भी सुरक्षित नही है अगर कोई व्यापारी या व्यक्ति को कोई गुंडा बदमाश चाकू मार देता है तो दल्लीराजहरा थाने में गुंडा के खिलाफ और हमले के शिकार होने वाले व्यक्ति पर भी कार्यवाही की जाती है वही दल्लीराजहरा के राजा नामक एक स्थानीय पार्षद पर भी गुंडागर्दी का आरोप लगाते हुए कहा कि उक्त व्यक्ति तथा उनके गुंडों के द्वारा द्वारा लगातार  आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जाता है जिसकी शिकायत पर नए टीआई द्वारा कोई कार्यवाही नही की जाती जिसको लेकर स्थानीय व्यापारियों में आक्रोश है और व्यापारी संघ ने शहर में अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही तथा ऐसे टीआई को हटाने की मांग की थी जिसपर देर रात पुलिस विभाग के अधिकारी से चर्चा के बाद आज के आंदोलन को स्थगित किये जाने की बात कही वही जल्द उनकी मांगों पर अमल नही हुआ तो आगे उग्र आंदोलन किये जाने की बात लही गई।

राजा पठान व उनके साथी के खिलाफ मामला दर्ज

दल्लीराजहरा में व्यापारियों के विरोध के बीच बीते शाम दल्लीराजहरा के पार्षद राजा पठान व उनके साथी के खिलाफ  294,323,506 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है पूरे मामले में दल्लीराजहरा के पेट्रोल पंप संचालक के पुत्र रजत जैन ने दल्लीराजहरा थाने में लिखित शिकायत किया था कि  दिनांक 17.11.2022 को दोपहर 02.30 बजे वह अपने पेट्रोल पंप में था उसी समय राजा पार्षद अपने स्कापियों में अपने साथी के साथ पंप के अंदर डीजल डलाती हुई अन्य गाडीयो के सामने अपनी स्कापियों को खडी कर दी और पेट्रोल पंप मे  प्रदीप जैन को तू ता से बार कर रहे थे प्रार्थी द्वारा मना करने पर राजा पार्षद एवं उसके साथी जिसका नाम नही जानता  के द्वारा द्वारा मुझे तथा मेरे पिता को उसके साथी ने मेरा गला दबा कर मुझे धक्का दिया, तथा लगातार अश्लील गाली गलौच करते हुए मारपीट पर उतारू हो गया।तथा पम्प संचालक व उनके परिवार वालो को जान से मारने तक कि धमकी देते नजर आए, वही शिकायतकर्ता ने बताया कि इस घटना के दौरान उनका सोने का ब्रेसलेट व रूचिन जैन का सोने का अंगूठी गायब है तथा मारपीट के दौरान रूचिन जैन को भी चोट आने की बात कही गई जिसकी शिकायत पर दल्लीराजहरा पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।

अपने आसपास की ऐसी कोई घटनाएं या कोई ऐसी खबर/जानकारी जिसे आप शासन प्रशासन व आम लोगो तक पहुंचाना चाहते हैं तो अपने खबर की विस्तृत जानकारी व तस्वीर हमे इस नंबर पर व्हाट्सएप करे- 9893162815

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!